इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
Haryana BPL Ration Card Apply Online and Haryana Ration Card Status Check, Eligibility Details or Download
Haryana Ration Card Apply Online: यदि आप हरियाणा के निवासी हैं तो आपके लिए हरियाणा का राशन कार्ड होना आवश्यक है l यदि आपने हरियाणा राशन कार्ड अब तक नहीं बनवाया है या फिर आपको अपना राशन कार्ड अपडेट करवाना है तो आपके लिए यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण है l
हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको हरियाणा राशन कार्ड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ-साथ यह भी बताएंगे कि Haryana BPL Card Apply Online कैसे करें?
Bank Jobs | Data Entry Jobs |
10th Pass Jobs | 12th Pass Jobs |
Railway Jobs | Clerk Jobs |
PSU Jobs | All Latest Jobs |
Note: (Telegram) टेलीग्राम पर लेटेस्ट Jobs नोटिफिकेशन (Latest Notification) पाने के लिए अपने टेलीग्राम में (Sarkari Jobcity) सर्च करे और हमारे चैनल Sarkari Jobcity को सब्सक्राइब (Subscribe) करे
Haryana Ration Card क्या है?
Haryana BPL Ration Card Form – जिस प्रकार हर राज्य सरकार के द्वारा अपने राज्य का राशन कार्ड बनाया जाता है इसी प्रकार हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा के नागरिकों के लिए राशन कार्ड बनाया जाता है l राज्य के निवासी की आर्थिक स्थिति के आधार पर हरियाणा सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड बनाए जाते हैं l
इन राशन कार्ड के आधार पर ही राशन कार्ड धारकों को खाद्य पदार्थ का वितरण किया जाता है l राशन कार्ड का उपयोग लीगल डॉक्यूमेंट के तौर पर भी कई सरकारी कामों में इस्तेमाल किया जाता है l हरियाणा राज्य में तीन प्रकार के राशन कार्ड बनाए जाते हैं चलिए हर राशन कार्ड के बारे में जानते हैं l
Key Point of Haryana Ration Card
Name of Department | Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department Government of Haryana |
Type of Card | BPL (Below Poverty line) Ration Card |
Type of Application | Online / Offline |
Haryana BPL Ration Card 2022 Apply Start Date | 01 January 2023 |
Official Website | https://haryanafood.gov.in/ |
Different Categories of Haryana Ration Card
लाभार्थी की श्रेणी | राशन कार्ड का रंग |
गरीबी रेखा से ऊपर | हरा |
गरीबी रेखा से नीचे(स्टेट) | पीला |
गरीबी रेखा से नीचे (सेंट्रल) | पीला |
अंत्योदय अन्न योजना | गुलाबी |
अदर प्रायोरिटी हाउसहोल्ड | खाकी |
Haryana AAY Ration Card (Antyodaya Anna Yojana)
Haryana AAY Ration Card (Antyodaya Anna Yojana) – हरियाणा एएवाई राशन कार्ड उन परिवारों का बनाया जाता है जो सबसे गरीब होते हैं l ऐसे परिवार जिनके घर में किसी भी व्यक्ति की निश्चित आय ना हो या फिर घर में कोई कमाने वाला ही ना हो ऐसी स्थिति में उस परिवार का गुलाबी रंग का राशन कार्ड बनाया जाता है जिसका नाम हरियाणा एमवाई राशन कार्ड है l ऐसे राशन कार्ड धारकों को 35 किलो तक राशन बहुत ही सस्ते मूल्य पर दिया जाता है l
Haryana BPL Ration Card (Below Poverty line)
Haryana BPL Ration Card (Below Poverty line) – हरियाणा के ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय ₹10000 तक है और यह परिवार गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन जी रहे हैं ,वह बीपीएल राशन कार्ड बनवा सकते हैं l जिन परिवारों का बीपीएल राशन कार्ड बनाया जाता है उन्हें हर महीने 25 किलो तक राशन बिल्कुल सस्ते मूल्य पर दिया जाता है l
Haryana APL Ration Card (Above Poverty line)
Haryana APL Ration Card (Above Poverty line) – हरियाणा के ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं और जिनके घर में आर्थिक तंगी नहीं है वह अपना एपीएल राशन कार्ड (Above Poverty line) बनवा सकते हैं l एपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए परिवार की वार्षिक आय ₹100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए l ऐसे राशन कार्ड धारकों को 15 किलो तक राशन बहुत ही कम मूल्य पर दिया जाता है l
Important Documents for Haryana Ration Card
Sr. No. | Name of Document |
01 | परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड |
02 | Recent passport size and family group photograph |
03 | निवास प्रमाण पत्र, Gas connection, Previous electricity bills |
04 | वैलिड फोन नंबर |
05 | आय प्रमाण पत्र |
06 | हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र |
Haryana BPL Ration Card Application Process
- जो भी हरियाणा राशन कार्ड बनवाना चाहता है वह हमारे द्वारा बताए जा रहे सभी Steps को फॉलो करके अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं l ऐसे आवेदक जो Haryana BPL Card Apply Online करना चाहते हैं उन्हें भी यही प्रक्रिया अपनानी होगी l
- सबसे पहले आवेदक को Food Civil Supplies And Customer Affairs Department Of Haryana की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है l
- Official Website को जैसे ही आप ओपन करेंगे तो होम पेज खुल जाएगा l
- Homepage पर आप को Online Ration Card के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है l
- जैसे ही आप ऑनलाइन राशन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो Saral Haryana Portal Home Page खुल जाएगा l
- इसके बाद आपके सामने एक New Page खुल जाएगा l आपको रजिस्ट्रेशन के नाम से दिखाई दे रहे विकल्प पर क्लिक करना है l
- इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है और Registration कर देना है l
- इस प्रकार Haryana BPL Ration Card Application Process पूरी हो जाएगी l आपको लॉगइन पेज पर जाना है और आईडी पासवर्ड को डालकर Login कर देना है l
- LOGIN करने के बाद आपको अप्लाई फोर सर्विस के विकल्प पर क्लिक करना है l
- इसके पश्चात एक नया पेज खुल जाएगा l New Page में आपको सभी सर्विस इसके विकल्प दिखाई देंगे आपको Search Box में राशन कार्ड टाइप कर देना है l
- इसके बाद आपको Insurance Of Ration विकल्प को चुनना है l
- जैसे ही आप इस विकल्प को Select करेंगे तो नए पेज पर New Ration Card Form ओपन हो जाएगा l
- फिर आपके सामने जो Form खोल कर आएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी को आपको स्टेप बाय स्टेप भरना है l
- जब सारी जानकारी भर देंगे तो जो भी आप से महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे जाएंगे उन सब को स्कैन करना है और सबमिट कर देना है l
- इस प्रकार Haryana Bpl Card Application Process पूरी हो जाएगी और अंत में आप जो भी रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा उसे Save करके अपने पास रख लेना l
BPL Ration Card Haryana Apply Offline
- सर्वप्रथम Food Civil Supplies And Consumer Affairs Department की ऑफिशल वेबसाइट पर आपको जाना है l
- Homepage पर आप को forms के विकल्प पर क्लिक करना है l
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद Forms For Public use के नाम से विकल्प दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है l
- इसके बाद आपको BPL Ration Card Form के विकल्प पर क्लिक करना है l.
- इस Option पर क्लिक करने के पश्चात BPL Ration Card Form Pdf Screen पर खुलकर आ जाएगी l
- आपको इस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है और प्रिंट निकलवा लेना है l
- इस फॉर्म को जवाब अच्छे से भर लेंगे और फॉर्म भरने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज आप से मांगे जाएंगे उन सभी दस्तावेजों को अटैच भी कर देना है l
- संबंधित विभाग में जाकर आपको इस फॉर्म को जमा कराना है l इस प्रकार से Haryana BPL Ration Card Offline Process पूरी हो जाएगी l
Haryana BPL Card Status कैसे चेक करें?
- हरियाणा बीपीएल कार्ड कैसे चेक करने के लिए सबसे पहले Saral Haryana Official Website पर जाना है l
- Saral Haryana Portal पर जाने के बाद आप को Track Application Status के विकल्प पर क्लिक करना है l
- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सर्विस आईडी और डिपार्टमेंट आदि से संबंधित जानकारी भरनी होगी l
- जब आप पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से भर देंगे तो आप को Check Status के विकल्प पर क्लिक करना है l इस प्रकार से Ration Card (Haryana BPL Card Status) आप चेक कर सकते हैं l
BPL Ration Card List Haryana Download Pdf
- जिस आवेदक ने हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था वह अब अपने राशन कार्ड की लिस्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं l
- BPL Ration Card Haryana List चेक करने के लिए आपको सरल हरियाणा की Official Website पर जाना होगा l
- सभी दिशा निर्देशों के आधार पर स्टेप को फॉलो करके आप Haryana Ration Card District Wise List चेक कर सकते हैं l
- हम आपको Official Website का लिंक दे रहे हैं जिससे आप डायरेक्ट लिस्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं l
Also Check :-
Haryana BPL Ration Card Latest Update
Haryana BPL Ration Card Form : FAQs
Haryana BPL Ration Card Scheme – Make sure you guys check all relevant details regarding Haryana BPL Ration Card 2022 before proceeding to apply for this job opportunity. After applying, you should keep your application form with you, in future it will be useful as an important document in the admit card and selection process. For more latest job notifications, please visit our SarkariJobcity – Study & Jobs portal.
Question- Haryana Ration Card से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Answer – Haryana Consumer Help Line Number 1800-180-2087
Toll Free Number 1967,1800-180-2087
Question- BPL Card Haryana apply करने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया है या ऑनलाइन?
Answer- हरियाणा सरकार के द्वारा राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से प्रक्रिया शुरू की गई है l आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी प्रक्रिया अपनाकर आवेदन कर सकते हैं l
Question – Haryana Bpl Ration Card Status कैसे चेक करें?
Ans – हमने अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको स्टेटस चेक करने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया बता दी है l आप हमारी पोस्ट को पढ़कर हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं l
Question – यदि हमें राशन कार्ड से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करवानी है तो हमें क्या करना होगा?
Answer- राशन कार्ड से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करवाने के लिए आपको फूड सिविल सप्लाई एंड कंजूमर अफेयर डिपार्टमेंट के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
Question- What is AAY Ration Card full form?
Antyodaya Anna Yojana (AAY)
Question- What is BPL Ration Card full form?
BPL (Below Poverty line) ration card
Question- What is APL Ration Card full form?
APL (Above Poverty line) ration card
Question- What is OPH Ration Card full form?
Other Priority Households (OPH) ration card
इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें