Haryana Sharmik Pension Yojana 2022 Apply Online

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Haryana Sharmik Pension Yojana 2022 Check Notification, Eligibility Details and Apply Online for the Haryana Workers Pension Scheme 2022

Haryana Sharmik Pension Yojana 2022 – अब मजदूरों को मिलेगा पेंशन! हरियाणा सरकार से हर महीने ₹3000 पाने के लिए यहां 46 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है स्कीम और कैसे करें अप्लाई?

हरियाणा श्रमिक पेंशन योजना एक सरकारी योजना है, जिसके तहत श्रमिकों को राहत देने के लिए हरियाणा सरकार ने यह योजना चलाई है | यह योजना श्रमिकों का सोशल सिक्योरिटी मे मदद करने के लिए बनाई है | इस योजना के तहत श्रमिकों को हर महीने ₹3000 देने की योजना चलाई है | जिससे काम करने वाले मजदूरों को कुछ हद तक राहत मिले |

Bank Jobs Data Entry Jobs
10th Pass Jobs 12th Pass Jobs
Railway Jobs Clerk Jobs
PSU Jobs All Latest Jobs
हरियाणा श्रमिक पेंशन योजना 2022 जानें क्या है स्कीम और कैसे करें अप्लाई
Note: (Telegram) टेलीग्राम पर लेटेस्ट Jobs नोटिफिकेशन (Latest Notification) पाने के लिए अपने टेलीग्राम में (Sarkari Jobcity) सर्च करे और हमारे चैनल Sarkari Jobcity को सब्सक्राइब (Subscribe) करे

Short Summary of Haryana Sharmik Pension Yojana 2022

Yojana Name Haryana Sharmik Pension Yojana
Beneficiary Registered Workers of Haryana
Pension Amount 3000/-
Application Type The process to apply is Online.
Official Website (Web Page) https://hrylabour.gov.in/

Haryana Workers Pension Scheme का लाभ प्राप्त करने की शर्त

  • पंजीकृत श्रमिक की कम से कम तीन वर्ष की नियमित सदस्यता 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने से पूर्व आवश्यक है।
  • पंजीकृत श्रमिक के पहचान पत्र में पंजीकरण फीस तथा अंशदान की अदायगी का इन्द्राज होना आवश्यक है।
  • पंजीकरण के समय, आयु के प्रमाण के संबंध में प्रस्तुत किए गए दस्तावेज की प्रति संलग्न करना आवश्यक है।
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र संलग्न करना आवश्यक है ।
  • आनलाईन आवेदन में निर्दिष्ट घोषणा पत्र कि आवेदक किसी भी सरकारी विभाग/बोर्ड/निगम/ संस्था से किसी भी प्रकार की पैंशन प्राप्त नहीं कर रहा है पूर्ण रूप से भरकर संलग्न करना आवश्यक है।

हरियाणा श्रमिक पेंशन योजना के तहत हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये

Haryana Sharmik Pension Yojana 2022 – प्रधानमंत्री श्रमिक पेंशन  योजना के तहत देश के 42 करोड़ मजदूरों को फायदा होगा। इस योजना में 18 से 40 साल के मजदूर अप्लाई कर सकते हैं, इन्हें हर महीने किश्त के रूप में 55 से 200 रुपये 60 साल की उम्र तक देने होंगे। 60 की उम्र पार करने के बाद ही मजदूरों को पेंशन राशि मिलना शुरू हो जाएगी। योजना के तहत 60 साल की उम्र पार करने के बाद मजदूरों को हर महीने 3,000 यानी सालाना 36,000 रुपये तक मिलेंगे।

haryana worker pension yojana

Required Documents for Haryana Worker Pension Yojana

  • परिवार पहचान पत्र
  • आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र
  • पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • घर का पूरा पता 
  • Mobile नंबर 

How to Apply Haryana Sharmik Pension Yojana 2022

  • यदि आप भी श्रमिक हैं और Haryana Sharmik Pension Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप http://hrylabour.gov.in पर जाए ।
  • जब आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे तो होम पेज पर ‘क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ’ लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद Self Enrollment पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed पर क्लिक करें। 
  • अब आपको आवदेक का नाम, ईमेल आइडी, कैप्चा कोड भरने के बाद OTP आएगा, उसे भरें। 
  • इसके जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद प्रिंट जरूर करे ।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द अपने नजदीकी ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले के पास जाएं और आज ही आवेदन करदे ।
  • इस प्रकार आपका हरियाणा श्रमिक पेंशन योजना का फॉर्म कम्पलीट हो जायेगा |

Important Links

Haryana Workers Pension Scheme Application Form : FAQs

What is the last date to apply online for Haryana Workers Pension Scheme 2022

How to apply for Haryana Workers Pension Yojana Application form

Apply online from the official website : hrylabour.gov.in

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment