Mudra Loan Online Apply | मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Mudra Loan Online Apply 2022 Check Eligibility, PMMY Scheme Loan Interest Rate and मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई Application form

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई : PM Mudra Loan Online Apply आज के समय में काफी लोगों को Loan की जरूरत होती है l लेकिन समय पर लोन ना मिलने के कारण उन्हें काफी नुकसान हो जाता है l कई बार हम Low Interest Rates पर Loan लेना चाहते हैं, लेकिन नहीं ले पाते हैं l आप भी कम ब्याज दर पर लोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट पढ़ना बहुत जरूरी है l

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Mudra Loan के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है l इसी के साथ-साथ यह भी बताएंगे कि Mudra Loan Online Apply Kaise Kare , Documents Required For Mudra loan online apply 2022.

Mudra Loan Online Apply | मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई
Note: (Telegram) टेलीग्राम पर लेटेस्ट Jobs नोटिफिकेशन (Latest Notification) पाने के लिए अपने टेलीग्राम में (Sarkari Jobcity) सर्च करे और हमारे चैनल Sarkari Jobcity को सब्सक्राइब (Subscribe) करे

Mudra Loan Yojana Kya Hai

  • Mudra Loan Yojana भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है, जिसके तहत भारत के नागरिकों को बिना किसी झंझट के लोन की सुविधा दी जाएगी l
  • Mudra Loan देने की शुरुआत 2015 के द्वारा Pardhan Mantri Mudra Loan Yojana के तहत की गई है l
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार के द्वारा कई प्रकार के मुद्रा लोन  दिए जा रहे हैं l आगे हम आपको बताते हैं कि Mudra Loan kitni Tarah ka hota hai.

Key Points of PM Mudra Loan 2022

Scheme Name Pradhan Mantri MUDRA Yojana (PMMY)
PMMY Scheme Launched by Hon’ble Prime Minister
Mudra Scheme launched on April 8, 2015
Mudra Loan PMMY Scheme Application Type The process to apply is Online.
PM Mudra Official Website (Web Page) www.mudra.org.in
Mudra Loan Toll Free Number 18001802222

Types Of Mudra Loan

Mudra Loan Online Apply करने से पहले एक बार आप मुद्रा लोन के प्रकार पर नजर जरूर डालें, ताकि जब भी आपको लोन लेना हो तो आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े l

शिशु लोन (Shishu Loan)

  • अगर आप को कम पैसों की आवश्यकता है, तो आप Shishu Loan के लिए Apply कर सकते हैं l शिशु लोन उन्हीं कस्टमर को दिया जाता है, जिनको कम पैसों की आवश्यकता होती है l
  • Shishu Loan के तहत आपको ₹50000 तक की राशि मिल सकती है l
  • Sisu Mudra Loan का उपयोग का Business Startup के लिए भी कर सकते हैं l

किशोर लोन (Kishore Loan)

  • अगर आपको ₹50000 से अधिक राशि की आवश्यकता है, तो आप Kishor Mudra Loan Online Apply  कर सकते हैं l
  • इस Mudra Laon के तहत आपको ₹50000 से ₹500000 तक की राशि मिल सकती है l
  • अगर आप अपना बिजनेस शुरू कर चुके हैं, तो आप अपने Business Setup के लिए इस Kishor Mudra Loan Apply कर सकते हैं l

तरुण लोन (Tarun Loan)

  • अगर आप अपना Business Setup कर चुके हैं और आप अब अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आप Tarun Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं l
  • इस के तहत Customer को ₹500000 से ₹1000000 तक का Tarun Laon मिल सकता है l

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए योग्यता

How to check Eligibility for Mudra Loan :

  • अगर आप मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो अपनी Eligibility अवश्य Check कर ले l
  • मुद्रा लोन छोटे कारोबारी, प्रोपराइटरशिप फर्म, छोटे मैनुफैक्चरिंग फैक्ट्री, पार्टनरशिप फर्म, दुकानदार और फल सब्जी विक्रेता, ट्रक ड्राइवर आदि को दिया जाता है।
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिस को अवश्य पढ़ें l

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आयु:

Minimum age of eligibility 18 years
Maximum age of eligibility 65 years

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

If you are thinking of taking PM Mudra Loan, then first of all get your documents ready, file the following documents to apply for Mudra Loan

  • Mudra Loan application Form
  • Identity Proof
  • 2 Passport Size Photo
  • Income Certificate
  • Caste Certificate
  • Residence Certificate
  • Address of business
  • Bank statement Of last 6 months

PM Mudra Yojana Loan Interest Rate

  • Mudra Loan Online Apply करने से पहले आपके पास यह जानकारी जरूर होनी चाहिए कि Interest Rate of mudra Loan Yojana क्या है l
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें अलग-अलग बैंकों के द्वारा अलग-अलग Mudra Loan Interest Rate निर्धारित की गई है l
  • इसलिए आप अधिक जानकारी के लिए पहले Bank से संपर्क करें या Online Check कर सकते हैं l उसी के बाद मुद्रा लोन योजना की Application दे l

किसी भी बैंक में मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

  • Mudra Loan के लिए सबसे पहले आपको जिस बैंक से लोन लेना है उसके बारे में जानकारी निकालनी होगी कि इस बैंक में मुद्रा लोन दिया जाता है या नहीं l
  • इसी के साथ-साथ आपको Mudra Loan Interest Rate के बारे में भी जानकारी लेनी है l इसके बाद आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं l
  • जिस बैंक या फाइनेंसियल कंपनी से आपको लोन लेना है, सबसे पहले उसकी Official Website पर आपको जाना है l
  • Official Website पर जाने के बाद आपको होम पेज पर कई प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे l Option में से आपको मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना है l
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म निकल कर आ जाएगा l जिसमें आप अपनी सभी जानकारी ध्यान से भरें l
  • पूरी जानकारी भरने के पश्चात आप मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर दे l
  • इसके बाद कुछ समय तक बैंक के द्वारा आपके द्वारा जमा कराए गए सभी Documents की जांच की जाएगी l अगर सब कुछ सही रहा, तो आपको लोन मिल जाएगा l

Mudra Loan Offline Apply Kaise Kare

  • Mudra Loan Online Apply करने की Process तो हमने आपको बता दी है l चलिए हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार से Mudra Loan के लिए Offline आवेदन कर सकते हैं l
  • जिस Bank से आपको Mudra Loan लेना है,  सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना है l
  • बैंक में जाने के पश्चात आपको mudra Loan Lene Ki Process के बारे में बैंक के अधिकारियों से जानकारी लेनी है l
  • इसके बाद आपको Mudra Loan Application Form अच्छे से भरना है और बैंक के द्वारा मांगे जाने वाले सभी Important Documents की कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच कर देना है l
  • Application form For Mudra loan आपको बैंक से ही मिल जाएगा l
  • बैंक के द्वारा आपके सभी Documents की अच्छे से जांच की जाएगी l उसके बाद आपका Mudra Loan Sanction कर दिया जाएगा l

Pm Mudra Loan Online Apply करने के बाद कितने दिन में मिल जाएगा

  • आपकी जानकारी के लिए बता दे जब आप Mudra Loan के लिए Application करेंगे, तो उसके बाद बैंक के द्वारा आपके सभी Documents की अच्छे से जांच की जाएगी l
  • अगर आप बैंक के द्वारा निर्धारित की गई Eligibility पर खरे उतरते हैं,तो आपको बैंक के द्वारा दो से चार हफ्तों में आपको लोन सेंशन कर दिया जाता है l
  • Mudra Loan Yojana के तहत अलग-अलग Banks के द्वारा लोन देने की Process अलग-अलग हो सकती है l लेकिन प्रक्रिया में ज्यादा अंतर नहीं होगा l

Also Check :-

Mudra Loan SBI Bank से लेने की Process क्या है ?

सबसे पहले SBI Bank की Official Website पर जाएँ वहां आपको होम पेज पर कई प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे l Option में से आपको मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना है और जो फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म को भरना होगा।

Mudra Loan Eligibility के तहत लोन लेने के लिए Minimum Age कितनी होनी चाहिए

PM Mudra Loan Yojana का Benefits कौन ले सकता है

मुद्रा लोन का benefit छोटे कारोबारी, प्रोपराइटरशिप फर्म, छोटे मैनुफैक्चरिंग फैक्ट्री, पार्टनरशिप फर्म, दुकानदार और फल सब्जी विक्रेता, ट्रक ड्राइवर आदि ले सकता है।

PM Mudra Loan Helpline Number क्या है

अलग अलग राज्य के हेल्पलाइन नंबर अलग-अलग है l हम आपको Haryana का Mudra Loan Helpline Number 18001802222 बता रहे हैं l

Pm Mudra Loan Registration Kasie करवाएं

हमने अपनी पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी दे दी है l कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें l

Interest Rate Of Mudra Loan Yojana 2022 क्या है

इंटरेस्ट रेट बैंक के आधार पर अलग- अलग हो सकती है l कृपया नजदीकी बैंक से संपर्क करें l

SBI Mudra Loan Form Pdf कैसे Download करें

एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट से Mudra Loan Form Pdf Download कर सकते हैं l

SBI Mudra Loan Documents Required कौन से हैं

हमने अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी दे दी है, कृपया पोस्ट को पढ़ें l

Mudra Loan Kaise Milta Hai ?

Mudra Loan Offline और Online दोनों तरीके से मिल सकता है l

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment