Mera Parivar Haryana Family Id Correction करने का मिला मौका

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Mera Parivar Haryana Family Id Correction, Eligibility Details and Apply Online. PPP Family Id Income Update and Important Document List Check

Mera Parivar Haryana Family Id क्या है?

Haryana Family Id Income Correction Process : हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा के हर एक परिवार की पहचान करने के लिए Haryana Parivar Pehchan Patra (PPP) शुरू किया गया हैl हरियाणा फैमिली कार्ड 14 नंबर का एक यूनिक Card होता है, जिसके माध्यम से आपके परिवार के बारे में पूरी जानकारी सरकार को मिल जाती हैl

अब हरियाणा की हर परिवार को सरकारी कार्यों में Family Id Haryana की आवश्यकता होगी l अगर आपने अब तक हरियाणा पहचान पत्र नहीं बनवाया है, तो आप Mera Parivar Haryana Family Id Portal पर जाकर बनवा सकते हैं l

Mera Parivar Haryana Family Id Correction करने का मिला मौका
Note: (Telegram) टेलीग्राम पर लेटेस्ट Jobs नोटिफिकेशन (Latest Notification) पाने के लिए अपने टेलीग्राम में (Sarkari Jobcity) सर्च करे और हमारे चैनल Sarkari Jobcity को सब्सक्राइब (Subscribe) करे

Key Point of Mera Parivar Haryana PPP Family Id

Scheme Name Mera Parivar Haryana, Parivar Pehchan Patra (PPP)
Application Type The process to apply is Online.
Official Website (Web Page) www.meraparivar.haryana.gov.in/

Haryana Family Id Correction करने का मिला मौका

  • हरियाणा के बहुत परिवार ऐसे हैं जिन्होंने अपना Family ID Card Of Haryana तो बनवा लिया है लेकिन फैमिली आईडी में इनकम बहुत ज्यादा लिखवा दी थी l
  • जिस कारण हरियाणा सक्षम योजना के तहत मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता युवाओं को मिलना बंद हो गया था l
  • इसी के साथ-साथ जिन बुजुर्गों ने हरियाणा फैमिली आईडी में इनकम अधिक दिखा दी थी, उनको भी इनकम अधिक Show हो जाने के कारण पेंशन भी नहीं मिल पा रही थी l
  • इन सभी समस्याओं को देखते हुए हरियाणा सरकार ने Haryana Family Id Correction करने का मौका दिया है l
  • अगर आपने भी अपनी फैमिली आईडी में गलती कर दी है, तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके Mera Parivar Haryana Family Id Update कर सकते हैं l

Haryana Family Id Apply Online Kaise Kren?

  • Mera Parivar Haryana Family Id बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी CSC Centre पर जाना होगा l
  • उसके बाद Haryana Family Id बनवाने के लिए आपसे एक Form  भरवाया जाएगा l
  • Haryana Family Id Application form भरने के पश्चात आपको मांगी जाने वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटोकॉपी देनी होगी l
  • ध्यान रहे कि जो भी जानकारी आप देंगे वह बिल्कुल सही होनी चाहिए l
  • Haryana Family Id बनवाने के लिए आपसे आपकी इनकम के बारे में भी जानकारी ली जाएगी l
  • सभी जानकारी अच्छे से भरने के बाद और दस्तावेज अटैच होने के बाद आपकी फाइल कंप्लीट हो जाएगी l
  • इस प्रकार से हरियाणा फैमिली आईडी को ऑनलाइन बनवा सकते हैं l

Haryana Family Id Correction कैसे करें?

  • अगर अपनी फैमिली आईडी बनवाते हुए आपसे अपनी इनकम गलत Fill हो गई है या फिर किसी भी तरह की गलती कर दी है तो अब आप को घबराने की जरूरत नहीं है l
  • हरियाणा सरकार ने Mera Parivar Haryana Family Id Income Correction करने का विकल्प खोल दिया है l अब आप आसानी से ऑनलाइन फैमिली आईडी में करेक्शन कर सकते हैं l
  • हम आपको पूरी प्रक्रिया बता देते हैं कि आप को किस प्रकार से Haryana Family Id Correction करना है l
  • सबसे पहले आपको Mera Parivar Haryana Gov In Login Portal पर जाना है l
  • Mera Parivar Portal पर जाने के Homepage पर आपको Update Family Details नाम से एक विकल्प दिखाई देगा, इसी पर आपको क्लिक करना है l
  • जैसे आप Option पर क्लिक करेंगे, तो नेक्स्ट पेज ओपन हो जाएगा l
  • नेक्स्ट पेज पर आपको Haryana Family Id Number भरने का विकल्प दिखाई देगा l आपको ध्यान से अपनी फैमिली आईडी का नंबर इसमें भरना होगाl
  • उसके बाद परिवार के मुखिया का आपने जो नंबर दर्ज करवाया होगा, उस पर एक ओटीपी आएगा l उस OTP को आप को सत्यापित करना होगा l
  • जैसे ही आप सभी करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप के परिवार के बारे में दर्ज पूरा डाटा Open हो जाएगा l
  • इसके बाद आपको अपनी फैमिली आईडी में जो भी Update करनी है, आप बहुत आसानी से कर सकते हैं l
  • पहले तो हरियाणा सरकार के द्वारा सिर्फ आधारभूत जानकारी अपडेट करने की इजाजत दी जाती थी l
  • लेकिन हाल ही में हरियाणा सरकार के द्वारा Haryana Family Id Correction करने से संबंधित Link भी Active किया जा चुका हैं l
  • जिसके माध्यम से आप आसानी से Mera Parivar Pehchan Patra Correction कर सकते हैं l
Mera Parivar Haryana Family Id

Important Documents for Haryana Family Id Correction

Haryana Family Id Correction Document List : अगर आपने हरियाणा फैमिली आईडी बनवा ली है और अब आप उसमें करेक्शन करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है l

  • Mobile Number
  • Other Family Identity Documents
  • Haryana Residence Certificate
  • Passport Size Photo

How To Check the Haryana Parivar Pehchan Patra Status Online?

  • सबसे पहले आपको Mera Parivar Haryana Govt के Official Portal पर जाना होगा l
  • PPP www.meraparivar.haryana.gov.in पर जाने के पश्चात आप जैसे Home Page पर आएंगे, तो आपको होम पेज पर काफी विकल्प दिखाई देंगे l
  • Homepage से आपको Track BPL Status के विकल्प पर क्लिक करना है l
  • Track BPL Status पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे, तो Next Page पर आपको फैमिली आईडी भरने का विकल्प दिखाई देगा
  • आप को ध्यान पूर्वक अपनी Haryana Family Id Number भरना है और कैप्चा कोड डालकर Submit कर देना है l
  • इस प्रकार से आप अपनी Family Id Status Online Check कर पाएंगे l
  • Haryana Family Id Income Correction करवाने के बाद आप यह आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपकी फैमिली आईडी अपडेट हुई है या नहीं l

Also Check :-

Mera Parivar Haryana Family Id Correction Online Form

Frequently Asked Question’s Related to Haryana Family Id Correction

Mera Parivar Haryana 2022– Make sure you guys check all relevant details regarding Haryana Family Id Update 2022 before proceeding to apply for this job opportunity. After applying, you should keep your application form with you, in future it will be useful as an important document in the admit card and selection process. For more latest job notifications, please visit our SarkariJobcity – Study & Jobs portal.

Question- Haryana Family Id me Income Correction Kaise Kren?

Ans – Family Id Haryana Update करने की प्रक्रिया हमने ऊपर बता दी है, कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें l

Question – Update Family Record Haryana करने के लिए किस वेबसाइट पर जाएं?

Ans- PPP meraparivar.haryana.gov.in पर जाकर आप आसानी से Haryana Family Id Correction कर सकते हैं l

Question- How to Download Haryana Family Id?

Ans – हमारी पोस्ट के जरिए आपको यह जानकारी मिल गई होगी कि हरियाणा फैमिली आईडी कैसे निकाले l

Question- Haryana Family Id Correction Check Kaise Kren?

Ans- Mera Parivar Haryana Portal पर जाने के बाद Track BPL Status पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Question- Mera Parivar Haryana Form Pdf Download कैसे करें?

Ans- Official website के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं l

Question- Mera Parivar Haryana Contact Number क्या है?

Ans- Mera Parivar Haryana Pehchan Patra Correction से संबंधित कोई परेशानी आ रही है, तो 8901235386 पर कॉल कर सकते हैं l

Question- Haryana Family Id Income Correction करने के बाद आईडी कितने दिन में अपडेट हो जाएगी?

Ans – जैसे ही आप फैमिली आईडी को अपडेट कर आएंगे, तभी फैमिली आईडी अपडेट हो जाएगी l

Question- Mera Parivar Haryana Family Id card Update करने की फीस कितनी है ?

Ans- अगर आप खुद करेंगे तो कोई भी Fee नहीं देनी पड़ेगी l यदि आप CSC Center से करवाएंगे तो आपको 20-40 Rs देने पड़ सकते हैं l

Question- Correction Process of Haryana Family Id Card कब शुरू होगी?

Ans – शुरू हो चुकी हैं l अधिक जानकारी के लिए www.meraparivar.haryana.gov.in का विजिट करें

Question- family Id of Haryana Update करने के लिए किस webstie पर जाना है?

Ans- PPP meraparivar.haryana.gov.in

Question- What is PPP full form?

ppp full form is Parivar Pehchan Patra (PPP)

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment