Haryana 75 Percent Reservation Bill क्या है? आवेदन प्रक्रिया एवं निर्धारित पात्रता

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Haryana 75 Percent Reservation Bill Check Notification, Eligibility Details and Local Candidates Apply Online Haryana Private Sector Reservation.

Haryana 75 Percentage Reservation Law: हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए एक अहम फैसला लिया गया है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में बेरोजगारी को दूर करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा Haryana 75 Percent Reservation Bill पास किया गया है l

  • वैसे तो इस बिल को लागू करने की घोषणा वर्ष 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कर दी गई थी l हरियाणा की निजी क्षेत्र की ऐसी कंपनियां जिनमें 10 से अधिक श्रमिक काम करते हैं उनमें यह नियम लागू होगा l
  • यदि आप बेरोजगार हैं तो आपके लिए इस बिल के बारे में जानना काफी जरूरी है l चलिए हम आपको बताते हैं कि Haryana 75 Job Reservation क्या है l
Haryana 75 Percent Reservation Bill क्या है? आवेदन प्रक्रिया एवं निर्धारित पात्रता
Note: (Telegram) टेलीग्राम पर लेटेस्ट Jobs नोटिफिकेशन (Latest Notification) पाने के लिए अपने टेलीग्राम में (Sarkari Jobcity) सर्च करे और हमारे चैनल Sarkari Jobcity को सब्सक्राइब (Subscribe) करे

Haryana 75 Percent Reservation Bill क्या है?

  • हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा काफी पहले हरियाणा 75% रिजर्वेशन बिल की अधिसूचना जारी कर दी गई है l इस नए कानून के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्ष 2024 तक हरियाणा प्रदेश को बेरोजगार मुक्त राज्य बनाने का नारा भी दिया था l
  • दरअसल इस बिल के माध्यम से हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे l राज्य की हर प्राइवेट कंपनी में हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को 75% तक का रिजर्वेशन दिया जा रहा है l
  • पहले बाहरी राज्य से भी बेरोजगार हरियाणा में नौकरी करने के लिए आते थे जिसके कारण पढ़े-लिखे हरियाणा के युवा बेरोजगार रह जाते थे l लेकिन अब हरियाणा के बेरोजगारों के लिए 75% तक कोटा निर्धारित कर दिया गया है, जिस कारण अब रोजगार मिलने में आसानी होगी l

Key Points of Haryana Private Sector Reservation

Name of Bill Haryana Private Sector Reservation of
Local Candidates Act 2020
Bill Implementation Date January 15, 2022
Beneficiary State Haryana
Beneficiary Category Unemployed
Application Type The process to apply is Online.
Official Website https://local.hrylabour.gov.in/
Job Location Private Sector (Haryana)

Haryana 75 Percent Reservation का लाभ लेने के लिए निर्धारित पात्रता

  • यदि आप हरियाणा राज्य के निवासी हैं तो आपके लिए इस बिल के बारे में जानना जरूरी है l चलिए हम आपको यह बताते हैं कि इस Haryana 75 Percent Reservation Bill की अधिसूचना के आधार पर किसको रिजर्वेशन बिल का लाभ मिलेगा l
  • इस नए नियम के आधार पर निजी क्षेत्र की ऐसी नौकरियां जिसमें एंप्लॉय को ₹30000 तक वेतन दिया जाता है अब उन नौकरियों में 75% सीट हरियाणा के बेरोजगार युवाओं की होगी l
  • हरियाणा राज्य के मूल निवासी ही Haryana 75 Percent Law का लाभ उठा पाएंगे l
  • ऐसे बेरोजगार जिन्होंने आईटीआई की हुई है उन्हें इस नियम के तहत प्राथमिकता दी जाएगी ताकि वह अच्छी कंपनियों में नौकरी पा सके l
  • हरियाणा की निजी कंपनियों के द्वारा भविष्य में जितनी भी रिक्वायरमेंट भरी जाएंगी उनमें यह नियम लागू होगा l
  • लेकिन इस नियम के लागू होने से पहले जो भी भर्ती हो चुकी है उनमें यह नियम लागू नहीं होगा l

Haryana 75 Percent Reservation Rule इन क्षेत्रों में नहीं होगा लागू

  • ऐसे निजी कंपनियां जिन्होंने अभी सेटअप किया है उन्हें इस नियम को लागू करने के लिए 2 साल तक की छूट भी दी जा रही है l
  • ईट भट्टे उद्योग में यह नियम बिल्कुल भी लागू नहीं होगा l क्योंकि ईट भट्टा उद्योग में काम करने वाले अधिक श्रमिक बिहार झारखंड और उड़ीसा से ही है l
  • हरियाणा के श्रमिक इस प्रकार का कार्य नहीं करते हैं इसलिए इस प्रकार के उद्योग में यह नियम लागू नहीं होगा l
  •  Construction Area के कार्य करने के लिए पश्चिम बंगाल के श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाएगी l क्योंकि निर्माण कार्य करने के लिए पश्चिम बंगाल के समय काफी निपुण है l

Haryana Private Sector Quota Law का पालन ना करने वाली कंपनियों के खिलाफ होगी यह सख्त कार्रवाई

  • किसी भी कंपनी के द्वारा यदि Haryana 75 Percent Reservation Bill का पालन नहीं किया जाएगा तो उस कंपनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी l
  • हरियाणा की कोई भी निजी क्षेत्र की ऐसी कंपनी जो अपने श्रमिकों का डाटा Registered नहीं करेगी ,तो उसे Haryana State Employment To Local Candidates Act – 2020 के सेक्शन 3 के अनुसार 25000 से लेकर ₹100000 तक का भी जुर्माना लगाया जा सकता है l
  • यदि किसी कंपनी के द्वारा बार-बार श्रमिकों का डाटा छुपाया जा रहा है या फिर रजिस्टर नहीं करवाया जा रहा है तो ऐसे में कंपनी को प्रत्येक दिन ₹5000 का जुर्माना भी देना पड़ सकता है  l
  • ऐसे श्रमिक जिनकी मासिक आय ₹30000 महीना से कम है उनका डाटा कंपनी के द्वारा श्रम विभाग की Official Website पर रजिस्टर किया होना चाहिए l

Haryana Private Sector Job Registration 2022

  • Haryana 75 Percent Reservation Bill का लाभ लेने के लिए बेरोजगार युवा को राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए Portal पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा l
  • Official Portal पर जाकर आवेदन आसानी से आवेदन कर सकते हैं l

Haryana 75 Percent Reservation के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • यदि आप हरियाणा निजी कंपनी में 75% आरक्षण के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है l जैसे कि फैमिली आईडी, हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र, आईडी प्रूफ और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर दस्तावेज l

Also Check :-

Haryana Private Sector Reservation (Local Candidates Act 2020)

Haryana 75 Percent Reservation Bill
Haryana 75 Percent Reservation Bill

The Haryana State Employment of Local Candidates Act 2020 : FAQs

Haryana 75 Percent Reservation Bill – Make sure you guys check all relevant details regarding The Haryana State Employment of Local Candidates Act 2020 before proceeding to apply for this job opportunity. After applying, you should keep your application form with you, in future it will be useful as an important document in the admit card and selection process. For more latest job notifications, please visit our SarkariJobcity – Study & Jobs portal.

Q.1 Haryana Reservation Bill For Private Sector Jobs के आधार पर Other state के श्रमिक Eligible होंगे या नहीं?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रिजर्वेशन बिल हरियाणा के बेरोजगार युवा और श्रमिकों के लिए बनाया गया है l इसलिए अदर स्टेट के श्रमिक इसका लाभ नहीं ले पाएंगे l

Q.2  हरियाणा 75% रिजर्वेशन रूल के आधार पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कब से शुरू होगी?

जो भी आवेदक इस नियम के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है वह विभाग द्वारा जारी ऑफिशल पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं 15 जनवरी 2022 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं l

Q.3 हरियाणा सरकार के द्वारा 75% रिजर्वेशन बिल को कितने वर्षों तक लागू किया गया है?

Haryana 75 Reservation Bill राज्य सरकार के द्वारा लगभग 10 वर्षों तक लागू किया गया है l आने वाले 10 वर्षो तक निजी क्षेत्र की जितनी भी कंपनियों में भर्ती की जाएगी वह 75% रिजर्वेशन रूल के आधार पर की जाएगी l

Q.4 Haryana 75 % Reservation Law के आधार पर क्या हरियाणा राज्य के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी में भी फायदा मिलेगा?

नहीं, हरियाणा सरकार के द्वारा इस रिजर्वेशन रूल को सिर्फ निजी कंपनियों के लिए ही लागू किया गया है यानी प्राइवेट सेक्टर में ही यह रूल लागू होगा l

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment