इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
Aapki Beti Hamari Beti Yojana Haryana Registration 2023 Check Notification, Eligibility Details and Apply Online. Download ABHB Scheme Application Form Pdf
हरियाणा सरकार के द्वारा हमेशा ऐसी योजनाएं शुरू की जाती हैं, जो आम जनता के लिए काफी लाभदायक हो l लेकिन आज हम आपको जिस योजना के बारे में बताने वाले हैं जिसकी शुरुआत बेटियों के लिए की गई है l
आज हम आपको Aapki Beti Hamari Beti Yojana Haryana के बारे में जानकारी देने वाले हैं l इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़के और लड़कियों के बीच होने वाले अनुपात को कम करना है l हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी l आपको पता ही है कि हमारे देश में भ्रूण हत्या जैसे अपराध कितने होते हैं l
Bank Jobs | Data Entry Jobs |
10th Pass Jobs | 12th Pass Jobs |
Railway Jobs | Clerk Jobs |
PSU Jobs | All Latest Jobs |
अब इन अपराधों को कम करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है l चलिए जानते हैं कि Haryana Aapki Beti Hamari Beti yojana Eligibility Kya Hai और इस योजना की खास बातें क्या है l
Note: (Telegram) टेलीग्राम पर लेटेस्ट Jobs नोटिफिकेशन (Latest Notification) पाने के लिए अपने टेलीग्राम में (Sarkari Jobcity) सर्च करे और हमारे चैनल Sarkari Jobcity को सब्सक्राइब (Subscribe) करे
Key Points of Aapki Beti Hamari Beti Yojana 2023
Article Name | Aapki Beti Hamari Beti Yojana 2023 Detailed Information |
Scheme Name | Aapki Beti Hamari Beti |
Who started this Scheme | Government of Haryana |
Objectives Of Aapki Beti Hamari Beti | To reduce the ratio between girls and boys. |
Application Type | The process to apply is Online. |
Official Website (Web Page) | www.saralharyana.gov.in |
- Aapki Beti Hamari Beti Yojana के तहत ऐसी लड़कियां जिन्होंने 2015 के बाद जन्म लिया है, उन्हें ₹21000 की राशि दी जाएगी l
- आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा के तहत यह राशि उस समय दी जाएगी, जब बेटी की उम्र 18 वर्ष हो जाएगी l
- इसी के साथ-साथ यदि कोई दूसरी कन्या परिवार में जन्म लेती है, तो उसे भी 5 वर्षों तक ₹5000 की आर्थिक राशि दी जाएगी l
- अगर आप भी Apki Beti Hamari Beti Yojana का Benefits लेना चाहते हैं, तो आप भी आवेदन कर सकते हैं l चलिए हम आपको बताते हैं कि Haryana Apki Beti Hamari Yojana ke liye Documents, Eligibility कौन-कौन से चाहिए l
Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana Eligibility Criteria
- अगर आप Haryana Aapki Beti Hamari Beti Scheme का Benefits लेना चाहते हैं, तो आपको Eligibility के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए l चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन इस योजना का लाभ ले सकता है l
- Aapki Beti Hamari Beti Yojana Haryana का Benefit सिर्फ वही परिवार ले सकता है, जो अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) का हो l
- ABHB Scheme का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी में अपना Registration करवाना होगा l
- हरियाणा आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना का लाभ सिर्फ उसे ही मिलेगा जो हरियाणा की निवासी होगी l यानी हरियाणा के बाहर के राज्य वाले परिवार इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे l
- अगर कोई भी आवेदन सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता पर खरा नहीं उतरता है तो उसे ABHB Scheme Benefits नहीं मिलेगा
Objectives Of Aapki Beti Hamari Beti Haryana Yojana 2023
- हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की शुरुआत महिला सशक्तिकरण करने के लिए की गई है l
- ABHB Yojana का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में लिंग अनुपात को सही स्तर पर लाना है और लड़कियों को लड़कों के समान अवसर उपलब्ध करवाना है l
- इस योजना के जरिए बेटियों को ₹21000 की राशि दी जाएगी l जिसका इस्तेमाल वह अपनी पढ़ाई व अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकती है l
- आपकी जानकारी के लिए बता दे Haryana Apki Beti Hamari Beti Yojana का लाभ वही बेटी उठा पाएगी जो अविवाहित होगी l विवाहित होने की स्थिति में बेटी को इसका लाभ नहीं मिलेगा l
- Aapki Beti Hamari Beti Haryana की सहायता से भ्रूण हत्या में कमी आएगी और लड़कियों को भी आगे बढ़ने का अवसर दिया जाएगा l
Haryana Aapki Beti Hamari Beti Scheme Documents Required
Aapki Beti Hamari Beti Haryana का Benefits लेने के लिए आपके पास कुछ Important Document होने चाहिए l दस्तावेजों के अभाव में आप को ABHB Scheme का लाभ नहीं मिल पाएगा l
- जाति प्रमाण पत्र
- आय का प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana Offline Application Process
- Haryana Aapki Beti Hamari Beti का Benefits लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर जाना होगा l
- आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर आपको Aapki Beti Hamari Beti Application Form लेना होगा l
- वहां से एप्लीकेशन फॉर्म लेने के बाद आपको आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरकर सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करने होंगे l
- Aapki beti hamari beti Form pdf Hindi को पूरा भरने के पश्चात आंगनवाड़ी केंद्र में ही आपको जमा करवा देना है l
- आपकी जानकारी के लिए बता दें बच्चे के जन्म के 1 महीने के भीतर ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करवानी अनिवार्य है l
Online Application Process of Aapki Beti Hamari Beti Haryana Yojana
- सर्वप्रथम आपको Saral Haryana की Official Website पर जाना होगा l
- जैसे ही आप Saral Haryana Official Website को ओपन करेंगे तो आपको होम पेज पर योजना का विकल्प दिखेगा l इसी पर आपको क्लिक करना है l
- इसके बाद नहीं पेज पर आपको Aapki Beti Hamari Beti का विकल्प दिखेगा l आपको Haryana ABHB Scheme का लाभ लेने के लिए इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा l
- इसके पश्चात आपको ABHB Option पर क्लिक करना होगा l
- इसके बाद आपको Application Form For Aapki Beti Hamari Scheme Link पर क्लिक करना है l
- इसके बाद आपको ABHB Application Form Download कर लेना है और इस एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से भरना है l
- जो भी आप से दस्तावेज मांगे जाएं उन सभी दस्तावेज को आपको इसी फाइल के साथ अटैच करके तैयार कर लेना है l
- फिर इसके बाद अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर आपको यह फाइल जमा करवा देनी है l इस प्रकार से आप की ABHB Registration Process पूरी हो जाएगीl
Aapki Beti Hamari Beti Status Check Online Here
- सबसे पहले आपको Saral Portal की Official Website पर जाना होगा l
- इसके पश्चात आपके सामने होम पेज खोलकर आ जाएगा l
- Home Page पर आप को Track Application Online के विकल्प पर क्लिक करना है l
- इसके पश्चात आपके पास एक नया पेज खुल जाएगा l
- इस पेज पर आपको अपनी डिपार्टमेंट तथा सर्विस का चयन करना होगा l
- अब इसके बाद आपको Application References Id दर्ज करवानी होगी l
- इसके पश्चात आपको Haryana Aapki Beti Hamari Beti Status Check Option के विकल्प पर क्लिक करना होगा l
- जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने स्टेटस हो जाएगा
- इस प्रकार से आप हमारे बताए गए Steps को फॉलो करके आसानी से स्टेटस को चेक कर सकते हैं l
Helpline Number For Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana 2023
अगर आपको Aapki Beti Hamari Beti Yojana का Benefits लेना चाहते हैं, तो आप Online Registration करवा सकते हैं l
लेकिन आपको अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाते समय किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आप हरियाणा सरकार द्वारा जारी नंबर पर कॉल कर सकते हैं l हम आपको Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana Helpline Number दे रहे l पर आप कॉल कर सकते हैं और अपने परेशानी का हल ढूंढ सकते हैं l
इसी के साथ-साथ हम आपको ईमेल आईडी पर दे रहे हैं जिस पर आप कांटेक्ट कर सकते हैं l
Helpline Number- 1800200002, Email I’d- [email protected]
Aapki Beti Hamari Beti Application Form Pdf Hindi : FAQs
Haryana Aapki Beti Hamari Beti Scheme 2023 – Make sure you guys check all relevant details regarding Haryana ABHB Scheme 2023 before proceeding to apply for this job opportunity. After applying, you should keep your application form with you, in future it will be useful as an important document in the admit card and selection process. For more latest job notifications, please visit our SarkariJobcity – Study & Jobs portal.
Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana का आरम्भ कब किया गया
वर्ष 2015 में
Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana Status Kaise Check Kare
हमने आपको पूरी प्रक्रिया बता दी है, कृपया पूरी पोस्ट पढ़ा दे l
Haryana Apki Beti Hamari Beti Yojana form Pdf कहां से Download करें
Official Website से डाउनलोड कर सकते हैं l
Apki Beti Hamari Beti Scheme हरियाणा में Registration हेतु इसकी Official Website क्या है
ABHB Official Website Link – saralharyana.gov.in/
Aapki beti hamari beti Eligibility kya hai
अधिक जानकारी के लिए पूरी पोस्ट को पढ़ें l
Haryana Aapki beti Hamari Beti Helpline Number kya hai
ABHB Yojana Helpline Number 18002000023
इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें