इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
ABHA Ayushman Bharat Health Account Registration, Make Health ID Card Like This, Will Get Benefits and Download PM Ayushman Bharat Yojana List
Ayushman Bharat Health Yojana ABHA क्या है?
Ayushman Bharat Yojana की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा गरीबों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए शुरू की गई है l Pm Ayushman Bharat के तहत भारत सरकार की तरफ से गरीब लोगों को स्वास्थ्य (Health) देखभाल के लिए Health insurance Amount उपलब्ध करवाई जाएगी l इस ABHA Ayushman Bharat Health Account Registration के लिए स्वास्थ्य बीमा कवर किया जाएगा ताकि यदि किसी आवेदक की तबीयत खराब होती है या कोई दुर्घटना होती है, तो उसे वित्त लाभ प्रदान किया जाएगा ताकि इलाज में कोई भी लापरवाही ना हो l
ABHA Ayushman Bharat Health Account Registration 2022 – अक्सर यह देखा गया है कि गरीब लोग बीमारी का शिकार हो जाते हैं, लेकिन उनके पास अपना इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं होते हैं l आयुष्मान भारत योजना के तहत अब कोई भी गरीब किसी बीमारी में पैसों की तंगी के कारण नहीं मरेगा l क्योंकि सरकार के द्वारा लगभग इलाज के लिए सारा खर्चा उठाया जाएगा l
Note: (Telegram) टेलीग्राम पर लेटेस्ट Jobs नोटिफिकेशन (Latest Notification) पाने के लिए अपने टेलीग्राम में (Sarkari Jobcity) सर्च करे और हमारे चैनल Sarkari Jobcity को सब्सक्राइब (Subscribe) करे
Ayushman Bharat Health Yojana Benefits इस प्रकार है
Ayushman Bharat Health Yojana Benefits : इस योजना के तहत भारत के हर नागरिक को कवर किया जाएगा l इस योजना के लिए लड़कियों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है l
- आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र उम्मीदवार 1350 से भी अधिक बीमारियों का इलाज इसी कार्ड के आधार पर करवा सकते हैं l
- Ayushman Bharat Yojana के तहत लगभग ₹500000 तक का स्वास्थ्य इंश्योरेंस का लाभ दिया जाएगा l
- यानी यदि किसी आवेदक की तबीयत खराब है और उसके इलाज में ₹500000 तक की राशि लग रही है, तो यह सब खर्चा सरकार अपनी तरफ से देगी l
- Ayushman Bharat Health Yojana के तहत लगभग 10 करोड़ परिवारों को इस योजना के तहत कवर किया जाएगा, जो बहुत ही अच्छी बात है l
- Pm Ayushman Bharat Yojana 2022 का लाभ लेने के लिए आवेदक को कोई भी पैसा नहीं देना होगा l
Key Points of Ayushman Bharat Health Account ABHA 2022
Name of Scheme | Ayushman Bharat Health Yojana(ABHA) |
ABHA Full Form | Ayushman Bharat Health Account ABHA |
Health Insurance Benefits | Up to ₹ 500000 |
ABHA Contact Details | 9th Floor, Tower-I, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001 Call us at 1800-11-4477 / 14477 (Toll-free) |
ABHA Health Id Official Website | https://healthid.ndhm.gov.in/ |
Ayushman Bharat Health Account ABHA के लिए पात्रता
Ayushman Bharat Health Account का लाभ सिर्फ ऐसे परिवारों को ही मिलेगा जो पात्र होंगे l चलिए जान लेते हैं कि Eligibility for Ayushman Bharat Health Account क्या है l
Ayushman Bharat Health Card Eligibility for Rural Family
- ऐसे परिवार जो काफी गरीब हैं और आर्थिक स्थिति भी काफी खराब है, ऐसे लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं l
- भीख मांगने वाले बेघर व्यक्ति और कानूनी रूप से बंधुआ व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं l
- ऐसे लोग जिनके घर कच्चे हैं या घर में कमाने के लिए कोई भी व्यस्क व्यक्ति नहीं जिसकी आयु 16-59 Years है, वह परिवार Ayushman Bharat Health Yojana 2022 का लाभ ले सकते हैं l
- ऐसे परिवार जिसमें घर की मुखिया महिला है, वह भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं l
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग आयुष्मान भारत योजना (ABHA) के तहत Registration करवा सकते हैं I
Ayushman Bharat Health Yojana Eligibility for Urban Area
- ABHA Ayushman Bharat Health Account Registration 2022 – कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले ,मजदूर, पेंटर, वेल्डर सब्जी बेचने वाले ,राजमिस्त्री ,भार ढोने वाले मजदूर ,रिक्शा चालक, सिक्योरिटी गार्ड ,दुकान पर काम करने वाले लोग, मोची, फेरीवाले, कूड़ा इकट्ठा करने वाले लोग भी Ayushman Bharat Health Yojana के तहत अपना Registration करवा सकते हैं l
Documents For ABHA Ayushman Bharat Health Account Registration
ABHA Ayushman Bharat Health Account Registration 2022 हेतु निम्नलिखित Documents होना जरुरी है ?
- आवेदक के पास Age Certificate होना चाहिए
- आवेदक का पहचान पत्र
- अभी तक कहां वैलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और घर का पता
- राशन कार्ड
- जो भी आवेदक आयुष्मान भारत योजना 2022 के तहत अपना पंजीकरण करवाना चाहते हैं उनके पास दो प्रमाण पत्र भी होने आवश्यक है l
- हम आपको कुछ प्रमाण पत्र बता रहे हैं, जो आवेदन करने से पहले अवश्य बनवा ले l
- आय प्रमाण पत्र, पारिवारिक संरचना प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र
Disease Not Cover Under PM Ayushman Bharat Yojana 2022
1. फर्टिलिटी संबंधित बीमारी | 2. अंग प्रत्यारोपण |
3. ओपीडी | 4. कॉस्मेटिक संबंधी प्रक्रिया |
5. व्यक्तिगत निदान | 6. ड्रग रिहैबिलिटेशन |
PM Ayushman Bharat Yojana List
PM Ayushman Bharat Yojana List Download करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निचे दर्शाई गई Step by Step
- सर्वप्रथम आवेदक को PMJAY Official Website पर जाना होगा l
- इसके बाद आपको AM I ELIGIBLE के विकल्प पर क्लिक करना हैl
- एक New Page खुल जाएगा, जिसमें आप से पूछी गई सभी Information अच्छे से भर देनी है l
- आपके द्वारा जो Mobile Number दर्ज करवाया जाएगा, उस पर जो OTP आएगा उसे आप को सत्यापित कराना है l
- इसके बाद जब अपने राज्य का आप नाम Select कर लेंगे, तो आप अपना नाम, Rasan Card Number या फोन नंबर डालकर अपना Name चेक कर सकते हैं l
ABHA Ayushman Bharat Health Account Registration online 2022
जो भी आवेदक आयुष्मान भारत के तहत आवेदन करना चाहता है, वह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकता है l हम आपको दोनों कैसे आवेदन करने की प्रक्रिया बता रहे हैं l
ABHA Ayushman Bharat Health Account Registration Online :
- सबसे पहले आवेदक को आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है l
- जब आप ऑफिसर पोर्टल पर जाएंगे, तो होम पेज पर आपको I AM ELIGIBLE का विकल्प दिखाई देगा,इसी विकल्प पर आपको क्लिक करना है l
- CLICK करने के पश्चात आपके सामने एक New Window खुल जाएगी, जिसमें आपको कई Option दिखाई देंगे l
- आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसे ओटीपी का आपको सत्यापन करना है l
- उसके बाद जब आप Ayushman Bharat Health card login करेंगे, तो प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में आपको अपने परिवार की पात्रता को चेक करना होगा l
- इसके लिए आपको दो विकल्प दिखाई देंगे आपको सबसे पहले अपने राज्य का चुनाव करना है l
- इसके बाद आपको दूसरे विकल्प में तीन कैटेगरी दिखाई देंगी जिसमें से आपको नाम, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि के द्वारा परिवार की पात्रता सत्यापन करनी है l आपको किसी भी विकल्प पर क्लिक करके सबमिट कर देना है l
- यदि किसी हॉस्पिटल से आप का उपचार चल रहा है, तो उसका प्रमाण पत्र आपको लगाना होगा l
- इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी I
ABHA Ayushman Bharat Health Account Registration Offline:
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना है l
- नजदीकी जन सेवा केंद्र पर आपको अपने सभी मूल दस्तावेजों की फोटो कॉपी जमा करवानी है l
- इसके बाद जैसे ही जन सेवा केंद्र के एजेंट द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन करवा लिए जाएंगे, तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हो जाएगीl
- इसके बाद 15 से 20 दिनों बाद जन सेवा केंद्र के द्वारा आपको Ayushman Bharat Golden Card (आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड) दे दिया जाएगा l इस प्रकार से आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा l
Now create your own Ayushman Bharat Health Account with Arogya SETU App
Also Check :-
ABHA Ayushman Bharat Health Account Registration | Health Id Card
ABHA – Ayushman Bharat Health Account Key to Your Digital Healthcare Journey
ABHA Health Id Card Registration 2022– Make sure you guys check all relevant details regarding ABHA Ayushman Bharat Health Account Registration 2022 before proceeding to apply for this job opportunity. After applying, you should keep your application form with you, in future it will be useful as an important document in the admit card and selection process. For more latest job notifications, please visit our SarkariJobcity – Study & Jobs portal.
Question – PM Ayushman Yojana List कहां से Check कर सकते हैं?
Answer- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत की अधिकारिक वेबसाइट से आप लिस्ट को चेक कर सकते हैं l
Question- ABHA Ayushman Bharat Health Account Registration हो जाने के बाद कितने हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिल सकता है?
Answer- ABHA Ayushman Bharat Health Account Registration के तहत भारत सरकार के द्वारा लगभग 500000 तक का इंश्योरेंस कवर किया जाएगा l
Question- क्या Ayushman Bharat Health Yojana 2022-23 का लाभ सबको मिलेगा?
Answer – जिस भी आवेदक का नाम Ayushman Bharat Health Yojana List 2022 में होगा उसे ही इस योजना का लाभ मिलेगा l
Question – Ayushman Bharat Health Account registrar करवाने के लिए क्या शहर के लोग आवेदन कर सकते हैं?
Answer – जी हां, आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए गांव और शहर दोनों जगह रहने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं लेकिन कुछ शर्तें निर्धारित की गई है l
Question – Ayushman Bharat Health Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन है या ऑफलाइन?
Answer- आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं l
Question – Ayushman Bharat Health Card बनवाने में अगर कोई समस्या आ रही है, तो किस हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट करें?
Answer – Ayushman Bharat Health Yojana Helpline Number 180018004444 या 14555
Question- Ayushman Bharat Health Card कैसे मिलेगा?
Answer- जब आप अपना पंजीकरण करवा लेंगे, तो उसके बाद आपको ABHA Health Id Card मिल जाएगा l
इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें