Driving Licence Download Full Process, Check Status

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Driving Licence Download Full Process and Check Application Status, Know Your Licence Details and Driving Licence Online Application Form

Driving Licence Download Pdf – यदि आप 2 Vehical व 4 Vehical गाड़ी चलाते हैं तो आपके पास Driving Licence होना जरूरी है l भारत सरकार के द्वारा सभी वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया है l

यदि किसी व्यक्ति के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और वह वाहन चला रहे हैं तो उन्हें जुर्माना भुगतना पड़ सकता है l सरकार के द्वारा 18 वर्ष से कम आयु के आवेदकों का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनाया जाता है क्योंकि 18 वर्ष से कम आयु के आवेदक को वाहन चलाने की अनुमति नहीं है l

Driving Licence Download Full Process

Why Driving Licence is Necessary : आप सभी जानते ही हैं कि आजकल डिजिटल का जमाना है l इसीलिए अधिकतर सभी काम ऑनलाइन माध्यम से ही हो जाते हैं l  सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए एक पोर्टल की शुरूआत की गई है l

Driving Licence Online Apply Kaise Kare : इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने घर से ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l इसी के साथ-साथ यदि आप Driving Licence Pdf Download करना चाहते हैं तो डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई है l आइए आगे हम जानते हैं कि Driving Licence Online Apply Kaise Kare और Document For Driving Licence kya hai.

Driving Licence Download Full Process and Check Status
Note: (Telegram) टेलीग्राम पर लेटेस्ट Jobs नोटिफिकेशन (Latest Notification) पाने के लिए अपने टेलीग्राम में (Sarkari Jobcity) सर्च करे और हमारे चैनल Sarkari Jobcity को सब्सक्राइब (Subscribe) करे

Types of Driving License

Driving Licence तो वैसे कई प्रकार के होते हैं, हम आपको महत्वपूर्ण ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में बता रहे हैं l

1. Light Motor Vehicle Licence 2. Learning Licence
3. International Driving License 4. Permanent Driving Licence
5. Heavy Motor Vehicle Licence

Driving License बनवाने के लिए पात्रता

Eligibility of Driving Licence Details : जो भी व्यक्ति अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहता है, तो उसे सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड को पूरा करना होगा l  आइए जान लेते हैं कि Eligibility For Driving Licence क्या है l

  • लाइसेंस बनवाने के लिए Family की स्वीकृति होनी आवश्यक है l
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए l
  • ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए l
  • भारत का नागरिक हो और मानसिक रूप से स्वस्थ हो l
  • बिना गियर वाली Vehicle के लिए 16 वर्ष की आयु के आवेदक भी Driving Licence Apply  कर सकते हैं l

Documents For Driving License

Driving Licence Online बनवाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी होने चाहिए l यदि आपके पास हमारे द्वारा बताए जा रहे हैं दस्तावेज नहीं है तो आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले इन दस्तावेजों को अवश्य ही बनवा ले l आइए Document List for Driving Licence जान लेते हैं l

  • Address Proff / निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जन्मतिथि का प्रमाण पत्र ( जन्मतिथि का प्रमाण देने के लिए दसवीं कक्षा की Marks sheet का Use भी कर सकते हैं l
  • लर्निंग लाइसेंस नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो / हस्ताक्षर

How To Apply Driving License Online?

Driving Licence Online Application FormDriving Licence प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको Learning Licence बनवाना होगा l जब आप वाहन को अच्छे से चलाना सीख जाएंगे, तो लर्निंग लाइसेंस बनवाने के कुछ महीने बाद ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस आपको लर्निंग लाइसेंस की समय सीमा खत्म होने से पहले ही बनाना होगा l आइए जानते हैं कि Driving Licence Online Application Process क्या है

  • सर्वप्रथम आवेदक को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की Official Website पर जाना होगा l
  • इसके पश्चात Homepage खुल जाएगा l Homepage पर आपको सबसे पहले अपने राज्य का चुनाव करना है l
  • इसके पश्चात Next Page से आपको Apply Online विकल्प पर क्लिक करना होगा l
  • Apply Online करने के बाद New Page खुलेगा, जिसमें से आपको New Driving License Option पर क्लिक करना होगा
  • Next Page पर आपको काफी सारे ऑप्शन नजर आएंगे l आपको नीचे दिखाई दे रहे Continue विकल्प पर क्लिक करना होगा l
  • Next Page पर आपको Learning License Number और जन्म तिथि को Fill करना होगा l
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा,जिसमें पूछी गई सभी Information आपको बिल्कुल ध्यान से बनी होंगी l
  • जानकारी भरने के साथ-साथ आपको कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जो मांगे जाएंगे, उन्हें भी स्कैन करके अपलोड करना होगा l अंत में Next  विकल्प पर क्लिक करना होगा l
  • इसके बाद Driving License के लिए आपको समय और दिन का चुनाव करना होगा l जिस समय और दिन का आप चुनाव करेंगे उसी समय के अनुसार आपको RTO Office पहुंचना होगा l
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है l इस प्रकार Driving Licence Online Process पूरी हो जाएगी
  • जब आप RTO Office जाएंगे , तो आपका Driving Test लिया जाएगा l ड्राइविंग टेस्ट परफॉर्मेंस रिपोर्ट आगे विभाग में भेज दी जाएगी l इस प्रकार से कुछ दिनों बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपको मिल जाएगा l

How To Apply Driving License Offline?

Driving Licence Offline Application Form – हम आपको Driving Licence Offline बनवाने के लिए पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसके माध्यम से आप Offline Driving Licence बनवा सकते हैं l यदि आप Driving Licence Online बनवाना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया भी हमने आपको बता दी है l

  • Driving License Offline बनवाने के लिए आपको अपने District के RTO Office में जाना होगा l
  • RTO Office में जाकर आपको अपना Driving Licence Application Form Offline भरना होगा l
  • इसके बाद आपके Driving Licence Application Form की  जांच की जाएगी l
  • अधिकारियों के द्वारा तय समय पर आपको Driving Test के लिए बुलाया जाएगा l
  • ड्राइविंग टेस्ट में यदि आप पास हो जाते हैं तो कुछ दिनों के अंदर आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा

Driving License Application Status को किस प्रकार से चेक करें?

Driving Licence Application Status Process : यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अप्लाई किया है, तो आप Driving Licence Application Status को भी आसानी से चेक कर सकते हैं, आइए जानते हैं l

  • Driving Licence Application Status को Check करने के लिए सर्वप्रथम आवेदकों को Official Website पर जाना होगा|
  • Official Website पर आपको अपने State को चुनना होगा l
  • New Page ओपन होगा जिसमें से आपको Driving Licence Application Status के विकल्प का चयन करना होगा l
  • Application Status चेक करने के लिए आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ को fill करना होगा
  • Captcha Code भरने के बाद आपको सबमिट करना होगा l
  • अब नया पेज खुल जाएगा और इस नए पेज में आपकी स्क्रीन पर Driving Licence Status के बारे में जानकारी आ जाएगी l

How To Download Driving License Online? – Driving Licence Download Pdf

  • यदि किसी व्यक्ति का Driving Licence Loss जाता है या फिर किसी कारण से Driving Licence Soft Copy  की आवश्यकता हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में Driving Licence Soft Copy Download की जा सकती है l
  • Minister Of Road Transport and Highway के द्वारा Driving Licence Download Pdf (ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड) करने की सुविधा दी गई है l
  • Driving Licence Download Pdf करने के लिए सबसे पहले Official Portal of Privahan पर जाना होगा l
  • इसके पश्चात आवेदक को Home Page पर Menu Bar से Click On The Online Service क्लिक करना होगा l
  • इसके बाद आपके सामने ही काफी सारे विकल्प खुल जाएंगे l आपको सभी विकल्पों में से Driving Licence Service वाले विकल्प पर क्लिक करना है l
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा l
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें से आपको Other  विकल्प पर क्लिक करना है और Related Application को Select करना है l
  • Search Criteria में DL Number को सेलेक्ट करना है और इसके पश्चात Driving License Number, Date of Birth भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है l
  • इसके पश्चात एक New Page ओपन हो जाएगा, जिसमें आपके ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर लिखा होगा l
  • Driving License Number पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो पूरी डिटेल्स Show हो जाएगी l
  • इसके पश्चात Print विकल्प पर क्लिक करना होगा l इस प्रकार Driving License Download Pdf कर सकते हैं l हम आशा करते हैं कि आपको समझ आ गया होगा कि  How To Download Driving License Soft Copy.

What to do in Case of Loss of Driving Licence :

  • In case your licence is lost or stolen, you should follow the given steps to retrieve it:
  • निकटतम पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज करें। यह स्थल के पास थाना होना चाहिए क्योंकि मामला उनके अधिकार क्षेत्र में आएगा।
  • शिकायत दर्ज होने के बाद, एक नोटरी कार्यालय में जाकर स्टाम्प पेपर पर हलफनामा प्राप्त करें।
  • हालांकि एक मौका है कि आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस वापस मिल सकता है, हालांकि, यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो हमेशा डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की सलाह दी जाती है।

Also Check :-

Driving Licence Download | ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड | Check Driving Licence Status

Driving Licence Download Pdf Online : FAQs

Driving Licence Download Haryana – Make sure you guys check all relevant details regarding Driving Licence Download Pdf before proceeding to apply for this job opportunity. After applying, you should keep your application form with you, in future it will be useful as an important document in the admit card and selection process. For more latest job notifications, please visit our SarkariJobcity – Study & Jobs portal.

Question- How to Driving Licence Download Online?

Driving Licence Download करने से संबंधित अक्सर कई बार यह जानकारी पूछी जाती है कि ड्राइविंग लाइसेंस को कैसे ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Driving Licence Download Pdf करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
Official Website पर जाने के पश्चात आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी Step अच्छे से फॉलो करने होंगे l हमने ऊपर अपनी पोस्ट के माध्यम से सभी जानकारी Detail से बता दी है l हमारी पोस्ट के माध्यम से आपको Driving Licence Download करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिल जाएगी l

Question- हरियाणा में Driving License Fee कितनी है ?

बाइक-स्कूटर Redcross Certificate = 650
बाइक-स्कूटर- कार Redcross Certificate = 950
बाइक-स्कूटर- कार- ट्रैक्टर Redcross Certificate = 1250

Question – learning Driving License Fee कितनी होती है ?

Question- driving licence haryana कितने दिन में बन जाता है ?

मात्र 15 से 20 दिनों में

Question – 18 Year से कम वाले ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं या नहीं ?

18 Year से कम वाले Driving Licence नहीं बनवा सकते हैं |

Question – Driving licence haryana Online बनाया जाता है ?

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनाया जाता है l

Question – Driving Licence Download कैसे करें ?

Answer- जब आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा तो आप किसी भी कैफे वाले से डाउनलोड करवा सकते हैं l

Question – Haryana Driving License Offline बनवा सकते हैं क्या ?

हां, आप ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरीके से बनवा सकते हैं l

Question – Driving licence haryana बनवाने के लिए कौन कौन से Document होनी चाहिए ?

आवेदक का आईडी प्रूफ, वैलिड फोन नंबर ,फोटो ,10वीं की मार्कशीट और आवेदक का स्थाई पता आदि l

Question- Haryana Driving License form pdf कहां से डाउनलोड करें ?

इस पोस्ट में हमने Haryana Driving Licence Form Pdf Download करने का option दे दिया है l दिए गए लिंक से डाउनलोड कर ले l

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment