इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
Haryana Chief Minister Relief Fund 2022 By applying on the Mukhyamantri Rahat Kosh portal, patients will be able to get help
- हरियाणा सरकार के द्वारा बीते कुछ दिनों में कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री राहत कोष हरियाणा है l
- Haryana CM Rahat Kosh Yojana 2022 का लाभ यदि आप लेना चाहते हैं, तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि इस योजना का लाभ लेने के लिए Eligibility क्या निर्धारित की गई है, किन बीमारियों में इस योजना का Benefit मिलेगा और Application Process Mukhyamantri Rahat Kosh Haryana क्या है l
- इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सारी जानकारी देने वाले इसमें पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना l
Note: (Telegram) टेलीग्राम पर लेटेस्ट Jobs नोटिफिकेशन (Latest Notification) पाने के लिए अपने टेलीग्राम में (Sarkari Jobcity) सर्च करे और हमारे चैनल Sarkari Jobcity को सब्सक्राइब (Subscribe) करे
Short Summary of Haryana Chief Minister Relief Fund 2022
Scheme Name | Haryana Chief Minister Relief Fund, HCMRF |
Scheme Start | March 2022 |
Beneficiary | Every resident of Haryana will get the benefit of CMRF scheme |
Application Type | The process to apply is Online. |
Official Website | https://saralharyana.gov.in/ |
What Is Haryana Chief Minister Relief Fund
- अक्सर कई लोगों को ऐसी बीमारियां हो जाती हैं जिनके इलाज काफी महंगे होते हैं l इलाज महंगे होने के कारण कुछ लोग अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं l
- हरियाणा सरकार के द्वारा इस समस्या को देखते हुए हरियाणा के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पोर्टल की शुरुआत की गई है जिसका नाम राहत कोष मुख्यमंत्री पोर्टल है l इस के जरिए हरियाणा सरकार के द्वारा लगभग 22 बीमारियों को कवर किया जाएगा l
- Mukhya Mantri Rahat Kosh Haryana में निर्धारित की गई 22 बीमारियों के इलाज के लिए आवेदक को फायदा मिलेगा l अगर आप इस पोर्टल का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको हरियाणा सरकार द्वारा तय किए गए मापदंडों को पूरा करना होगा l
Diseases Cover under CM Rahat Kosh Fund Haryana
• कैंसर रोग, दिल रोग, बस एक्सीडेंट और ट्रेन एक्सीडेंट, कोई भी सार्वजनिक आपदा और अन्य बीमारियों को कवर किया जाएगा l
Haryana Chief Minister Relief Fund के लिए यह होनी चाहिए योग्यता
- मुख्यमंत्री राहत कोष हरियाणा का लाभ लेने के लिए आपको हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है l
- इसके अलावा यदि आप किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं और आपके पास मेडिकल सर्टिफिकेट है,तो आप इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं l
Application Process for Mukhya Mantri Haryana Relief Fund
- सबसे पहले आवेदक को Saral Portal Haryana की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा l
- Saral Portal Haryana की Official Website पर जाने के पश्चात आपको Chief Minister Relief Fund के लिए आवेदन करना होगा l
- जो भी जानकारी आप से पूछी जाएगी वह आपको जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी है l जानकारी भरने के पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके भी अपलोड करना होगा l
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन करने के लिए आपके पास ओपीडी बिल और मेडिकल बिल होना जरूरी है l इसी के साथ काफी सारे डॉक्यूमेंट ऐसे हैं, जो आपके पास होना अनिवार्य है l
- अगर आप पात्र पाए जाते हैं, तो आपको बीमारी का इलाज करवाने के लिए अधिकतर सहायता सरकार की तरफ से दी जाएगी
- सरकार के द्वारा जो भी Mukhyamantri Rahat Kosh राशि दी जाएगी l वह आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी l
आवेदन करने के पश्चात यह रहेगी प्रक्रिया
- जैसे ही आवेदक के द्वारा Mukhyamantri Rahat Kosh Haryana के लिए आवेदन किया जाएगा तो उसके पश्चात आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी l
- आवेदक के द्वारा किए गए आवेदन को जनप्रतिनिधि के पास लॉगइन किया जाएगा l
- जनप्रतिनिधि अपनी सिफारिशों को 5 दिन के अंदर उपायुक्त के पास भेजेगा l
- इसके पश्चात आपके द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा l
- उपायुक्त संबंधित तहसीलदार को भूमि वितरण एवं मेडिकल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए सिविल सर्जन को भेजेगा l
- इस प्रकार से सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद हरियाणा सरकार की तरफ से आपके बैंक खाते में हरियाणा Chief Minister Relief Fund ट्रांसफर कर दी जाएगी l
Also Check :-
Mukhyamantri Rahat kosh haryana के लिए आवेदन किस पोर्टल से करें
Haryana Chief Minister Relief Fund 2022 के तहत कितनी बीमारियों को कवर किया जाएगा
22 diseases will be covered under Haryana Chief Minister Relief Fund 2022
CMRF Haryana का लाभ किसे मिलेगा
Every resident of Haryana will get the benefit of CMRF scheme
Medicial Certificate For Mukhya Mantri Haryana Relief Fund होना अनिवार्य है या नहीं
इस योजना का लाभ लेने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है l
इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें