मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना Detail Information

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

MMPSY Registration MMPSY Yojana Haryana in Hindi Details Information, Mukhyamantri Parivar Samridhi Registration, Check Status and Online Application Process.

  • Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana: MMPSY की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा 21 अगस्त 2019 को की गई थी l इस योजना की शुरुआत हरियाणा राज्य के निवासी को सामाजिक सुरक्षा के लिए हर वर्ष 6000 रुपए तक की धनराशि का लाभ दिया जाएगा l
  • मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत आकस्मिक बीमा, सामाजिक सुरक्षा जीवन बीमा और पेंशन का लाभ दिया जाएगा l MMPSY के अंतर्गत दी जाने वाली कुल राशि 12 किस्तों में दी जाएगी l
  • यदि आप Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको इस योजना की पूरी जानकारी होना चाहिए l
  • आइए जानते हैं कि MMPSY Registration  कैसे करें, MMPSY Status  को कैसे चेक कर सकते हैं और MMPSY Yojana List कैसे चेक करनी है l
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना Detail Information | MMPSY Registration
Note: (Telegram) टेलीग्राम पर लेटेस्ट Jobs नोटिफिकेशन (Latest Notification) पाने के लिए अपने टेलीग्राम में (Sarkari Jobcity) सर्च करे और हमारे चैनल Sarkari Jobcity को सब्सक्राइब (Subscribe) करे

Key Points of Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana

Name of Scheme Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana, Haryana
Launch of MMPSY August 21, 2019
Beneficiary State Haryana
MMPSY Official Website https://cm-psy.haryana.gov.in/
Full Form of MMPSY Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत शामिल योजनाओं की सूची

यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत मुख्यता कई प्रकार की योजना सम्मिलित है l आइए जानते हैं कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत आने वाली किन योजनाओं का लाभ मिलने वाला है l

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की आयु वाले सदस्यों को 330 रुपए प्रतिमाह देना होगा l इस योजना के तहत लाभार्थी को ₹500 प्रतिमाह दिए जाएंगे l

पीएम किसान मानधन योजना

  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत जब लाभार्थी की आयु 60 वर्ष हो जाएगी, तो प्रतिमाह लाभार्थी को ₹3000 की पेंशन दी जाएगी l

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

  • इस योजना के तहत आवेदक को हर महीने ₹55 से ₹200 तक धनराशि जमा करनी होगी l यह राशि आयु के आधार पर ही जमा करनी है l जब आवेदक की आयु 60 वर्ष पूरी हो जाएगी, तो उसे ₹3000 प्रतिमाह दिए जाएंगे l

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

  • पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत अभी तक को कम से कम ₹12 Per Month प्रीमियम राशि देनी होगी l जब आवेदक की मृत्यु हो जाएगी, तो आवेदक के परिवार को ₹200000 की राशि दी जाएगी l

Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana के लाभ

MMPSY Registration करवाने के बाद लाभार्थी को कैटेगरी के आधार पर इस योजना का लाभ दिया जाएगा l  आयु के आधार पर मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ इस प्रकार हैं –

  • Category 1 – 18 से 40 वर्ष की आयु के आवेदकों के लिए लाभ हेतु चार विकल्प उपलब्ध हैं l
विकल्प-1 लाभार्थी को ₹2000 की तीन Installment में कुल ₹6000 का भुगतान किया जाएगा l
विकल्प-2 लाभार्थी परिवार के द्वारा जो सदस्य नामित किया जाएगा, तो उस सदस्य के शामिल होने के 5 वर्ष बाद कुल ₹36000 दिए जाएंगे l
विकल्प-3 जब लाभार्थी की आयु 60 वर्ष हो जाएगी ,तो लाभार्थी को ₹3000 से ₹15000 प्रतिमाह दिए जाएंगे l
विकल्प-4 इस विकल्प के आधार पर बीमा कवर विकल्प Select करने के बाद राज्य सरकार के द्वारा प्रीमियम राशि का भुगतान किया जाएगा l
  • Category 2 – 40 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के आवेदकों के लिए दिए जाने वाले लाभ इस प्रकार है l
विकल्प 1 6000 प्रतिवर्ष दिए जाएंगे या ₹6000 कुल मिलाकर ₹2000 की 3 किस्तों में दिए जाएंगे l
विकल्प 2 5 वर्ष पश्चात ₹36000 दिए जाएंगे l
  • Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi (MMPSY) Yojana के तहत आवेदकों को काफी प्रकार के लाभ मिलेंगे l कोरोनावायरस के कारण राज्य एवं पूरे भारत में लाखों की संख्या में मौत हुई है l
  • इसीलिए राज्य सरकार के द्वारा अहम फैसला लिया गया था l जिन व्यक्ति की मृत्यु 1 मार्च 2021 से 31 मई 2021 के बीच में हुई है उन्हें ₹200000 का मुआवजा दिया जाएगा l
  • लेकिन ऐसे व्यक्ति जिसकी मृत्यु कोरोनावायरस के कारण हुई है, उसके परिवार को ही ₹200000 का मुआवजा मिलेगा l

Haryana Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana के लिए Eligibility

MMPSY Registration से संबंधित सरकार के द्वारा कुछ मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं l  आइए जान लेते हैं कि महत्वपूर्ण शर्तें क्या है ?

MMPSY Yojana Eligibility Criteria :

  • हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना (MMPSY) का लाभ केवल हरियाणा राज्य के निवासी ही ले सकते हैं l इसलिए जिनके पास हरियाणा निवास प्रमाण पत्र हैं वहीं इस योजना का लाभ ले पाएंगे l
  • यदि Family Income  ₹15000 Per Month से अधिक है, तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा l
  • यदि परिवार की सालाना आय ₹180000 और ₹180000 से अधिक है, तो उन्हें हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ नहीं मिलेगा l
  • जिस परिवार की भूमि 5 एकड या 2 हेक्टेयर से अधिक है, तो उन परिवार को मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 वर्ष 50 वर्ष तक है वही मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ ले सकते हैं l
  • मृतक के परिवार की सालाना आय 180000 या इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए l
  • मृतक 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की आयु का होना चाहिए l
  • मृतक हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए l

MMPSY Registration Important Documents

MMPSY Required Document List : जो भी परिवार मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ लेना चाहता है, उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए l

01 हरियाणा निवास प्रमाण पत्र
02 आधार कार्ड
03 पासपोर्ट साइज फोटो
04 पहचान पत्र
05 मोबाइल नंबर
06 आय का प्रमाण पत्र
07 बैंक की पासबुक डिटेल्स

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए Online Application Process

यदि आप मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना (MMPSY) का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको हमारे द्वारा बताए जा रहे सभी चरणों को अच्छे से अपनाना होगा l आइए जानते हैं कि Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana ke liye Online apply kaise kare .

  • सबसे पहले आवेदक को Haryana Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana की Official Website पर जाना है l
  • Homepage पर Operator Login के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा, आपको इसी Option पर Click करना है l
  • Operator Login पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें CSC I’d भरनी है और फिर Next के Option पर क्लिक करना है l
  • इसके बाद Password को भरकर Sigin Option पर Click करना है l
  • Sign in करने के पश्चात Next Page पर Apply Scheme का ऑप्शन आएगा l इस Option पर ही क्लिक करना है l
  • Apply Scheme  ऑप्शन को क्लिक करने के बाद नए पेज पर Do You Have Family ID के नाम से विकल्प दिखाई देगा l
  • अगर फैमिली आईडी नहीं है, तो आपको No के विकल्प पर क्लिक करना है l
  • यदि आपके पास फैमिली आईडी है, तो आपको Yes  करना है और फैमिली आईडी की डिटेल भर कर Search Option पर क्लिक करना है l
  • इसके पश्चात आपकी फैमिली आईडी खुल जाएगी  जिसमें आप को House Number, Address,  District Number,  Block को भरने के बाद Submit कर देना है l
  • इस प्रकार से हरियाणा Online registration process Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana (MMPSY) पूरी हो जाएगी  l
  • Note – किसी परिवार की फैमिली आईडी नहीं बनी है, तो अपनी फैमिली आईडी जरूर बनवा ले l

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana (MMPSY) Offline Application Process

यदि आप Online application Haryana Parivar Samridhi Yojana करने के इच्छुक हैं, तो आप ऑफलाइन आवेदन भी आसानी से कर सकते हैं l आइए जानते हैं कि MMPSY Offline Application Process क्या है l

  • सर्वप्रथम आवेदक को अपने नजदीकी किसी CSC सेंटर पर जाना होगा l
  • इसके पश्चात आपको Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana Application Form भरना होगा l
  • CSC अधिकारी के द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेजों को आप को सबमिट करवाना होगा l
  • सीएससी अधिकारी के द्वारा आपका आवेदन फॉर्म और दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा l
  • इस प्रकार से MMPSY OFFLINE APPLICATION PROCESS पूरी हो जाएगी l
  • सीएससी अधिकारी के द्वारा जो आपको रेफरेंस नंबर दिया जाएगा, उसे आप को संभाल कर रखना है l

MMPSY Application Status Check करने की प्रक्रिया l

MMPSY Registration करने के पश्चात यदि आप अपना MMPSY Application Status Check करना चाहते हैं तो अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस भी आप चेक कर सकते हैं l हम आपको Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana Application Status Check करने की प्रक्रिया बता रहे हैं जिसे आप फॉलो कर सकते हैं l

  • सर्वप्रथम आवेदक को MMPSY Official Website पर जाना होगा l
  • Homepage पर Application Status  चेक करने के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा l MMPSY beneficiary status check करने के लिए आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना है  l
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा l New Page  में आपको अपना Application Number और Captcha Code डालना होगा l
  • इसके पश्चात MMPSY Registration Status आ जाएगा l

MMPSY Payment Status Check By Aadhar Card

  • जो भी आवेदक MMPSY Payment Online Status चेक करना चाहता है, उसे सबसे पहले MMPSY  के Official Payment Check की Website पर जाना होगा l
  • Website का Homepage जैसे ही ओपन होगा, तो होम पेज पर आपको आधार कार्ड नंबर भरने का विकल्प दिखाई देगा l
  • दिखाई दे रहे Box पर आपको सिर्फ परिवार के मुखिया का Aadhar Card Number ही डालना है l
  • आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के पश्चात mmpsy payment status check link पर क्लिक करना है  l
  • इस प्रकार आप MMPSY Payment Status check By aadhar card कर सकते हैं l

Also Check :-

MMPSY Registration Process, Payment Online Status Check by Aadhar Card

Haryana Mukhya Mantri Parivar Samridhi (MMPSY) Yojana : FAQs

MMPSY Registration Process – Make sure you guys check all relevant details regarding MMPSY Online Application before proceeding to apply for this job opportunity. After applying, you should keep your application form with you, in future it will be useful as an important document in the admit card and selection process. For more latest job notifications, please visit our SarkariJobcity – Study & Jobs portal.

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना क्या है?

इस योजना के तहत हरियाणा राज्य के हर गरीब परिवार को 6000 रूपये की राशि प्रतिमाह 500 रूपये के रूप में दिएजाते है जिनकी वार्षिक आय 180000 रूपये से कम है।

मुख्यमंत्री समृद्धि योजना के पैसे कब आएंगे?

मुख़्यमंत्री द्वारा इस योजना के पैसे 3 किस्तों में दिए जा रहे है। हर क़िस्त 2000 रूपये की होती है जो कि तीन बार में कुल 6000 रूपये बन जाती है।

परिवार समृद्धि योजना में पैसे कैसे चेक करें?

सबसे पहले MMPSY  के Official Payment Check की Website पर जाना होगा और होम पेज पर आपको आधार कार्ड नंबर भरने का विकल्प दिखाई देगा l वहां पर Box पर आपको सिर्फ परिवार के मुखिया का Aadhar Card Number डाल कर चेक आकर सकते हैं।

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment