PMFBY Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Registration Online

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

PMFBY Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Registration Process, Check Eligibility Details, View Important Document and Premium Rates, Procedure to take Claim Amount

PMFBY Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

PMFBY Yojana क्या है : भारत सरकार के द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 13 March 2016 को की गई है l इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी l

  • PM Fasal Bima Yojana के तहत प्रकृति आपदा होने के कारण किसान की फसल के नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी l
  • जितना भी फसल का नुकसान होगा, फसल बीमा के तहत किसान को क्लेम राशि दी जाएगी l
  • पहले जब कभी भी किसानों की खेती Natural Phenomenon के कारण पूरी नष्ट हो जाती थी, तो किसान की Financial Conditions  खराब हो जाती थी l
  • PMFBY Yojana के कारण किसानों को आर्थिक रुप से मजबूती मिली है I
  • यदि आप भी Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Registration करवाना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना
PMFBY Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Registration, Eligibility Details
Note: (Telegram) टेलीग्राम पर लेटेस्ट Jobs नोटिफिकेशन (Latest Notification) पाने के लिए अपने टेलीग्राम में (Sarkari Jobcity) सर्च करे और हमारे चैनल Sarkari Jobcity को सब्सक्राइब (Subscribe) करे

Overview of PM Fasal Bima Yojana

Name of the Scheme in English PMFBY Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
Name of the Scheme in Hindi प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना
PMFBY Scheme Launched on 18th Feb 2016
Beneficiaries of this Scheme Farmers of India
Purpose of PMFBY To empower the farmers of the nation
Application Type The process to apply is Online.
Official Website https://pmfby.gov.in/
Location All India

PMFBY 2021-22 Registration Dates

फसल खरीफ की फसल रबी की फसल
योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि April To July October To December
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31st July 31st December

Key Points of Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022-2023

आइए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु के बारे में जान लेते हैं l

Bank Jobs Data Entry Jobs
10th Pass Jobs 12th Pass Jobs
Railway Jobs Clerk Jobs
PSU Jobs All Latest Jobs
  • PM Fasal Bima Yojana 2021-22 के तहत सिर्फ वही किसान लाभ ले पाएंगे, जिनकी खेती का नुकसान प्रकृति आपदा के कारण हुआ है l
  • Fasal Bima Yojana के तहत 3 Years में अब तक 13000 Crore का Bima Premium जमा करवाया गया है l
  • सरकार के द्वारा अब तक 60000 करोड रुपए का बीमा Amount  Registered  किसान के Bank Account में ट्रांसफर कर दिया गया है l
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लगभग 27 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेश में लागू की जा चुकी है l
  • Pradhan Mantri fasal Yojana के अंतर्गत मिलने वाली Claim Ratio 88.3 % है l
  • PMFBY 2021-22 में सरकार के द्वारा योजना को बेहतर बनाने के लिए कुछ परिवर्तन भी किए गए हैं l
  • ऐसे किसान जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उनके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है l
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य किसानों को बिना डर और चिंता के खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना है l
  • बीमा क्लेम राशि के जरिए किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा, जिससे वह बिना डर के खेती कर पाएंगे l
  • प्राप्त जानकारी के अनुसार हर वर्ष 5.5 करोड़ किसान पीएमएफबीवाई योजना के तहत अपना Registration  करवाते हैं l
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Insurance Amount सरकार के द्वारा सीधा किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है l जिससे किसानों को सीधा लाभ पहुंचता है l

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • पीएमएफबीवाई 2021-22 के तहत किसानों को घर बैठे इंश्योरेंस क्लेम राशि मिल जाएगी क्योंकि सरकार के द्वारा किसानों के बैंक में राशि Transfer की जाएगी l
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कारण किसानों को फसल खराब होने का डर नहीं होगा और वह अच्छे से कृषि कार्य कर सकेंगे
  • भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस PMFBY Government Scheme से किसानों की आर्थिक स्थिति (Financial Conditions) पहले से काफी अच्छी हो चुकी है l इसका कारण यह है कि किसानों के नुकसान(Crop Loss ) की पूरी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी l
  • PMFBY का फायदा यह है कि यदि कोई किसान ऑनलाइन Bima Amount Claim नहीं कर पा रहा है, तो वह ऑफलाइन भी Insurance Amount Claim कर सकते हैं l
  • सरकार के द्वारा जांच के पश्चात राशि को सीधा किसान के Bank Account में डाला जाएगा l

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022-23 का लाभ लेने के लिए निर्धारित पात्रता

  • PMFBY 2021-22: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा सिर्फ उन्हें ही मिलेगा, जो सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड को पूरा करते हैं l आइए जान लेते हैं कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए पात्रता क्या हैं l
  • पीएमएफबीवाई का लाभ सिर्फ किसान ही ले सकते हैं l इसलिए कोई अन्य व्यक्ति PMFBY Registration 2022-23 करवा कर अपना समय बर्बाद ना करें l
  • चाहे किसान की जमीन हो या फिर किराए की हो, दोनों परिस्थितियों में किसानों को बीमा का लाभ मिलेगा l
  • यदि किसान पहले से ही किसी बीमा योजना का लाभ ले रहे हैं,तो उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलेगा l

पीएमएफबीवाई योजना का लाभ लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी l  हमारे द्वारा बताए जा रहे सभी Documents यदि आपके पास नहीं है, तो आप PMFBY Registration 2021-22करवानेसे पहले सभी Important Documents  को बनवा लें l

  • किसान का एड्रेस प्रूफ
  • किसान का आइडेंटिटी प्रूफ
  • बैंक खाता
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • खेत का खाता नंबर एवं खसरा नंबर के पेपर
  • आवेदक का फोटो
  • जिस दिन किसान ने फसल की बुवाई शुरू की थी उस तिथि के बारे में जानकारी
  • अगर खेती किराए पर की गई है, तो मालिक के साथ सहमति का प्रूफ

PMFBY Premium Rates 2021-22

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा l सरकार के द्वारा निर्धारित की गई PMFBY Premium Rates 2021-22 इस प्रकार है l
फसल प्रीमियम रेट
रबी की फसलों के लिए Premium Rate 1.5 %
खरीफ की फसलों के लिए Premium Rate 2.0%
सालाना बागवानी और वाणिज्य की फसल के लिए Premium Rate 5 %

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022 के तहत Claim Amount लेने की प्रक्रिया

  • जब भी किसी किसान की खेती (Croup ) किसी प्रकृति आपदा के कारण नष्ट हो जाती है, तो वह PMFBY के तहत Claim Amount  प्राप्त कर सकता है l
  •  PMFBY 2021-22 का लाभ (Benefit) आप किस प्रकार से ले सकते हैं, इस पूरी पीएमएफबीवाई दावा करने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं l
  • हमारे द्वारा बताई जा रही Process को अपनाकर आवेदक Pradhan Mantri fasal bima Yojana 2022-2023 का लाभ ले सकता है l
  • यदि कोई प्राकृतिक घटना घट जाती है, तो सर्वप्रथम किसान को Agricultural Officer या इंश्योरेंस कंपनी में जाना होगा l
  • Agricultural Officer/Insurance Company के ऑफिसर को घटना होने के 72 घंटों के भीतर ही जानकारी देनी होगी l
  • इसके पश्चात किसान को घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी, जैसे कि घटना के समय हुई और घटना किस दिन हुई l
  • आवेदक को घटना की जानकारी देने के साथ-साथ घटनास्थल की Photo Click करके विभाग में जमा भी करवानी होगी l
  • इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं l
  • घटना के 10 दिन के भीतर ही विभाग की तरफ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अधिकारी को भेजा जाएगा l
  • जैसे ही जांच की प्रक्रिया पूरी होगी, तो किसान के द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में Bima Claim Amount Transfer कर दी जाएगी l

PMFBY का लाभ लेने के लिए घटना के बारे में जानकारी देने के लिए कांटेक्ट नंबर

  • जब भी किसी किसान की फसल को प्रकृति आपदा के कारण नुकसान होता है, तो वह Department द्वारा जारी PMFBY Helpline Number पर कॉल करके घटना से संबंधित जानकारी की सूचना दें सकता है l
  • इसके अतिरिक्त यदि कोई आवेदक ऑनलाइन के Bima Claim करना चाहता है, तो वह Croup Insurance App का इस्तेमाल भी कर सकता है l
  • हम आपको PMFBY हेल्पलाइन नंबर दे रहे हैं, जिसके माध्यम से आप घटना की जानकारी दे सकते हैं l
Helpline Number 18001801551

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Registration 2021-22 Process

PMFBY 2021-22 के अंतर्गत आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं l अब आपको PMFBY Registration Process के बारे में जानकारी दे रहे हैं l

पीएमएफबीवाई योजना के लिए Online Registration की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को PMFBY की Official Website पर जाना है l
  • Official Website के माध्यम से सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा l
  • Account बनाने के लिए Homepage पर रजिस्ट्रेशन के नाम से दिख रहे विकल्प पर क्लिक करना होगा l
  • Registration वाले Option पर क्लिक करने के पश्चात एक New Page खुल जाएगा l
  • New Page पर पूछी गई सभी जानकारी अच्छे से भरने के पश्चात आपको Submit करना होगा l
  • इस प्रकार से PMFBY Registration  करने के लिए घर बैठे online Account बनाया जा सकता है l
  • PMFBY Account बनाने के पश्चात Official Website के माध्यम से ही Login करना होगा l
  • Login करने के पश्चात प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा l
  • PMFBY Form को भरने के पश्चात Submit करना होगा l
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने के पश्चात स्क्रीन पर सक्सेसफुल का मैसेज आ जाएगा, जिसका मतलब यह है कि PMFBY Registration Process पूरी हो चुकी है l

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2021- 22 Offline Registration Process

  • PMFBY 2021-22 Offline Registration: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नजदीकी Insurance Company / Agricultural Department के Office जाना होगा l
  • Agricultural Department/Insurance Company office  से PMFBY Registration Form लेना होगा l
  • पीएमएफबीवाई Offline Form में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरना है l
  • Application Form के साथ सभी Documents को Attach करना है l
  • PMFBY Registration Form को तैयार करके Agricultural Department में जमा करवा देना है l
  • विभाग के द्वारा आपको Reference Number भी दिया जाएगा l
  • Reference Number को आप संभाल कर रखना, क्योंकि भविष्य में आपको इसकी काफी आवश्यकता होगी l

PMFBY Beneficiary List 2021 कैसे चेक करें

  • PMFBY Beneficiary List 2021-2022 चेक करने के लिए PMFBY की Official Website पर जाना होगा l
  • Homepage पर आपको Reports Section में जाना है l
  • Report Section Select करने के पश्चात State Wise Farmer Details विकल्प पर क्लिक करना है l
  • इसके पश्चात PMFBY Year Wise Beneficiary List Show हो जाएगी l
  • किसी Year की PMFBY Beneficiary List  आपको डाउनलोड करनी है, उसी Option पर आपको Click कर देना है l

ये भी पढ़े:

PMFBY Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Registration Apply Online

PMFBY Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Registration Application Form : FAQs

PMFBY Scheme 2022– Make sure you guys check all relevant details regarding PM Fasal Bima Yojana 2022 before proceeding to apply for this job opportunity. After applying, you should keep your application form with you, in future it will be useful as an important document in the admit card and selection process. For more latest job notifications, please visit our SarkariJobcity – Study & Jobs portal.

Q.1 PMFBY का Full Form क्या है ?

पीएमएफबीवाई का फुल फॉर्म प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है l इस बीमा योजना के तहत प्रकृति आपदा के कारण नष्ट हुई किसानों की फसलों के लिए Insurance राशि दी जाएगी l

Q.2  PMFBY 2021-22 Last Date क्या है?

रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31st December

Q.3 PMFBY दावा प्रक्रिया क्या है?

पीएमएफबीवाई दावा प्रक्रिया के तहत किसान फसल की बीमा राशि को Claim कर सकता है l

Q.4 पीएमएफबीवाई पोर्टल लिंक क्या है?

PMFBY पोर्टल लिंक www.pmfby.gov.in हैं l

Q.5 PMFBY Helpline Number क्या है ?

Helpline Number : 01123381092

Q.6 PMFBY Beneficiary Status 2021-2022 online कैसे चेक करें ?

हमारे द्वारा बताए जा रहे स्टेप को फॉलो करके आप PM Fasal Bima Yojana Beneficiary Status देख सकते हैं –
1. सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की Official Website पर जाना है l
2. Homepage से आपको Application Status वाले विकल्प पर Click करना है
3. एक New Page खुल जाएगा, जिसमें आप को Receipt Number और कैप्चा कोड भरना होगा l
4. इस प्रकार PMFBY Beneficiary Status Online Check करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी l

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment